इंदौर। जिला प्रशासन, महिला बाल विकास विभाग ,पुलिस विभाग, नगरनिगम के संयुक्त तत्वाधान से सेफसिटी कार्यक्रम के अंतर्गत AICTSL के सभागार में श्री रामनिवास बुधोलिया,जिला कार्यक्रम अधिकारी महोदय, महिला बाल विकास विभाग जिला इंदौर की अध्यक्षता में बस ड्राइवर, कंडक्टर, मैनेजमेंट स्टॉफ का ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें पुलिस विभाग से ए सी पी श्री बसंत कुमार ,प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर एवम नोडल अधिकारी सेफसिटी कार्यक्रम, डॉ वंचना सिंह परिहार, सुश्री अंजू धामोद, निरीक्षक ,कार्यालय ,अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस ,इंदौर मुख्यालय, श्री शिवम ठक्कर ,उपनिरीक्षक, कार्यालय अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस मुख्यालय, श्री संदीप त्रिवेदी ,AICTL इंदौर के द्वारा सेशन लिए गए। समस्त हेल्पलाइन नंबर, जिला प्रसाशन एवं पुलिस की कार्यवाही से अवगत कराते हुए ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी गयी। महिला सुरक्षा के लिए शपथ ली गयी। श्री रामनिवास बुधौलिया जी ने महिला सुरक्षा एवं सम्मान के लिए परिवार से जिम्मेदारी प्रारम्भ करने की बात कही।परिवार यदि अपनी बालिकाओं के मन मे सम्मान और आत्मविश्वास लाता है और लड़कों को सम्मान करना सिखाता है तो समाज मे सभी महिलाओ का सम्मान करते हैं। और एक सुझाव दिया कि जैसा व्यवहार हम अपनी बेटी बहन के लिए बर्दाश्त नही कर सकते वैसा व्यवहार दूसरे की बहन बेटी के साथ भी नही करना चाहिए। इतना सुधार यदि हम खुद में कर ले तो समाज को सुधारने में समय नही लगेगा क्योंकि समाज हमसे आपसे बनता है।
श्री बसंत कुमार कॉल जी ने बताया कि कैसे पुलिस के पास प्रकरण दर्ज होने के पश्चात कार्यवाही की जाती है और किस प्रकार से कोई भी महिलाओ की सहायता करने के लिए पुलिस तक पंहुच सकता है और साथ ही उन्होंने ट्रैफिक नियमो की जानकारी देते हुए सुरक्षित यातायात पर भी जोर दिया और यातायात नियमो की जानकारी दी।डॉ परिहार के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन करते हुए विस्तार से सभी पहलुओं का प्रशिक्षण दिया गया और picterization के माध्यम से महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं को बताते हुए उसके समाज की भूमिका के साथ बस ड्राइवर और कंडक्टर की भूमिका क्या होनी चाहिए पर चर्चा की गई।सुश्री अंजू धामोद जी ने सभी को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया और सबसे वचन लिया कि वो बालिकाओं की शादी 18 से कम उम्र में नही करवाएंगे और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए अपनी भूमिका से पीछे नही हटेंगे। सुरक्षित इंदौर बनाने में अपनी सहभागिता देंगे।
श्री शिवम ठक्कर जी ने सिटीजन कॉप, 112 एप और जीआरपी महिला हेल्पलाइन app की बारीकी से जानकारी दी और सभी को महिलाओं की सुरक्षा के साथ साथ यातायात सुरक्षा के गुण सिखाये।श्री संदीप त्रिवेदी जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ,और समस्त स्टॉफ को निर्देशित किया कि महिलाओं की सुरक्षा AICTSL की पहली प्रथमिकता बनाते हुए सभी इसका पालन करेंगे और साथ ही उन्होंने सभी को AICTSL की कार्यप्रणाली से अवगत करवा कर आगामी कार्ययोजना बताई। सुश्री जया शेट्टी ,राष्ट्रीय समन्वयक ,अक्षर सामाजिक सेवा समिति, श्री अखिलेश नेमा, सचिव, उन्नत मानवता सामाजिक संस्था, सोनू झा, अध्यक्ष, न्यू जीवन छवि संस्थान, योगीता पाटिल, परवोलेंटीआर सेफसिटी कार्यक्रम भी उपस्थित हुए और अपनी भूमिका का निर्वहन किया। अंत मे सभी को हेल्पलाइन नंबर के पोस्टर और पम्पलेट वितरण के साथ शपथ ली गयी।और श्री संदीप त्रिवेदी जी द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन कर धन्यवाद के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा हुई।