रतलाम । भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी मध्यप्रदेश शाखा की आज प्रदेश प्रबंध समिति शपथ विधि समारोह राज भवन भोपाल में माननीय राज्यपाल महोदय मंगूभाई पटेल ने शपथ दिलाकर संम्पन्न कराई l इस अवसर पर रतलाम जिले से प्रबन्ध समिति कीऔर से महेन्द्र गादिया ने शपथ ली, इसके पूर्व प्रदेश चैयरमेन गगन कोले,वाईस चैयरमेन भरत झवर, कोषाध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव ने भी शपथ ग्रहण की राजभवनके व रेड़क्रोस सचिव खत्री ने रेडक्रॉस की भूमिका रखी ।