इंदौर,। केन्द्रीय सांई सेवा समिति न्यास की मेजबानी में आज सुबह सत्यदेव नगर, सूर्यदेव नगर, डाक-तार कालोनी एवं आसपास के क्षेत्रों में मानों छोटी दीपावली मन गई। अवसर था सांईबाबा की भव्य पालकी यात्रा एवं प्रभातफेरी का। इस क्षेत्र के रहवासियों ने रातभर जागकर बाबा की पालकी के पूजन की जोरदार तैयारियां कर रखी थी। शस्त्र कला प्रदर्शन के बीच भक्तों ने पुष्प वर्षा कर पालकी का पूजन किया। राधा-कृष्ण और शिव-पार्वती के श्रृंगार में आए भक्त पूरे समय आकर्षण का केन्द्र बने रहे।
अल सुबह निकली इस पालकी यात्रा में मुख्य रूप से आयोजक लक्की वर्मा, भाजयुमो के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा, पूर्व पार्षद अभिषेक बबलू शर्मा, बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार अपने साथियों सहित नाचते-गाते हुए शामिल हुए। संस्थापक हरि अग्रवाल, अध्यक्ष गौतम पाठक, चंदू कुंजीर, भरत पटवारी, रज्जू पंचोली, विजय आगवने, विनिता पाठक, प्रदीप यादव, आलोक खादीवाला, जगमोहन वर्मा, किशोर दोरकर, समीर जोशी, वासुदेव चावला, बल्लू राठौर, शैलू सेन, रत्नेश पुरी, रीतेश वर्मा, संजय वर्मा, निक्की चौधरी, कपिल हार्डिया, मदन यादव, सुनील मराठा, मोहन पहलवान, संजय शर्मा, राजेश परमार, विशाल अशोक गायकवाड, जयदीप फणसे, मिलिंद जोशी, निशा चौहान, लतिका चंदतरे, भगवान, वकोदे, विनय यादव, कविता यादव सहित सैकड़ों सांईभक्तों ने बाबा की पालकी को कंधा देकर अभिषेक पूजन में भाग लिया। लगभग सभी घरों में बाबा की पालकी का जबर्दस्त और आत्मीय स्वागत हुआ। कहीं रंगोली सजी तो कहीं दीपमालाएं, कहीं आतिशबाजी तो कहीं पुष्प वर्षा के नजारे हर जगह देखने को मिले। हवा बंगाल क्षेत्र इस पालकी और प्रभातफेरी के कारण सुबह-सुबह सांईबाबा के जयघोष से गूंज उठा। शस्त्र कला के रोमांचक प्रदर्शन के साथ पालकी यात्रा का समापन हुआ। बाबा की आरती में सैकड़ों भक्तों ने तन्मय होकर भाग लिया।