इंदौर, । शिवोदया वेलफेयर सोसायटी द्वारा आज छोटा बांगड़दा स्थित बाबाश्री रिसोर्टस पर समाजसेवी जगदीश गोयल के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल, पवन सिंघल, अरुण आष्टावाले, अजय आलूवाले, प्रमोद बिंदल एवं पूर्व अध्यक्ष संतोष गोयल के विशेष आतिथ्य में निःशुल्क मोतिया बिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संयोजक भावना-नितिन अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर डॉ.श्वेता गुप्ता, डॉ. मधुमिता प्रसाद, डॉ. अंकित देवकर, डॉ. नरेन्द्र वालिया एवं उनकी टीम ने 407 मरीजों का परीक्षण कर उनमें से 204 का चयन निःशुल्क ऑपरेशन के लिए किया। ये सभी आपरेशन शंकरा आई हास्पिटल के सहयोग से किए जाएंगे। अन्य मरीजों को चश्मे एवं औषधियां भी प्रदान की गई ।