इंदौर, । अग्रवाल सम्मेलन समिति के तत्वावधान में छावनी स्थित मोदी परिसर में होली मिलन एवं ‘फाग महोत्सव का रंगारंग आयोजन धूमधाम से मनाया गया। समिति के दिनेश बंसल, बालकिशन अग्रवाल एवं अरुण आष्टावाले ने बताया कि समाजसेवी जगदीश बाबाश्री, गोविंद सिंघल, पवन सिंघल, राजेश इंजीनियर एवं मुकेश ब्रजवासी के आतिथ्य में महिलाओं और पुरुषों ने फाग गीतों पर पुष्प वर्षा के बीच नाचते-गाते हुए उत्सव मनाया। बाबू राजौरिया एवं उनके साथियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध बनाए रखा। ब्रज की लट्ठमार होली और राधा कृष्ण संघ फूलों की होली आकर्षण का केन्द्र बनी रही। पहली बार इस आयोजन में महिलाओं के लिए संस्था के सौजन्य से लखेरा (चूड़ी निर्माता) से सबकी पसंद की चूड़ियां भी बनवाकर हाथोंहाथ भेंट की गई।