सांईबाबा की पालकी का घर-घऱ हुआ पूजन

 

 

इंदौर, । केन्द्रीय सांई सेवा समिति न्यास के तत्वावधान में आज सुबह निकली सांईबाबा की प्रभातफेरी और पालकी यात्रा ने समूचे जिंसी, चौथी पल्टन, पुलिस लाइन, छीपा बाखल, तम्बोली बाखल, शंकरगंज और आसपास के क्षेत्रों को सांईमय बना दिया। हर घर में बाबा की पालकी का रंगोली बनाकर और दीप सजाकर पूजन किया गया। कहीं-कहीं आतिशबाजी भी हुई।

जिंसी क्षेत्र में निकली इस प्रभातफेरी के आयोजक चिराग गणेश प्रसाद तिवारी, प्रदीप यादव, राहुल तिवारी आदि ने प्रारंभ में बाबा की पालकी का पूजन कर प्रभातफेरी का शुभारंभ किया। वरिष्ठ समाजसेवी पं. कृपाशंकर शुक्ला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, पूर्व पार्षद चंगीराम यादव, पूर्व पार्षद अश्विन शुक्ला, भाजपा के नगर उपाध्यक्ष अशोक चौहान चांदू आदि ने पालकी की अगवानी कर बाबा का पूजन किया। आयोजन समिति की ओर से हरि अग्रवाल, गौतम पाठक, विनिता पाठक, रज्जू पंचोली, जगमोहन वर्मा, चंदू कुंजीर, समीर जोशी, ओम गुप्ता, कपिल हार्डिया, निर्मल वर्मा, भुरू यादव, महेश गिरि, अनंत सोनवणे, रमेश मोटवानी, अंकित गोलू पहलवान, पिंटू यादव, गगन यादव, रौनक यादव, विजय ठाकुर, अमन तिवारी, लक्की वर्मा, रूपेश यादव, राम यादव, श्याम यादव, पंकज यादव,  ब्रजेश शर्मा, रंजीत यादव, रोहित यादव, संजय यादव, श्याम पहलवान, दीपक पाठक, चंदन प्रजापत, रतन प्रजापत, प्रतीक आमेरिया सहित बड़ी संख्या में सांईभक्त उपस्थित थे। सभी क्षेत्रों में घर-घर रंगोली एवं दीप सजाए गए थे। जिन-जिन क्षेत्रों से बाबा की पालकी और प्रभातफेरी निकली, वहां-वहां पूजन का सिलसिला चलता रहा।