चितौड़ा महाजन वैश्य समाज के मिलन समारोह में से.नि. प्राचार्य गुप्ता का सम्मान

इंदौर, । श्री नागर चित्तौड़ा महाजन वैश्य समाज पंच मंडल की मेजबानी में समाज का स्नेह मिलन एवं रंगपंचमी महोत्सव एरोड्रम रोड स्थित नरसिंह वाटिका पर सेवानिवृत्त प्राचार्य दामोदर गुप्ता, निवृत्तमान न्यायाधीश राजेश गुप्ता एवं देवास नागर चित्तौड़ा समाज के अध्यक्ष गिरधर गुप्ता के आतिथ्य में मनाया गया। प्रारंभ में पंच मंडल की ओर से अध्यक्ष राजेन्द्र महाजन, सीए प्रकाश गुप्ता एवं सीए महेन्द्र हेतावल, धर्मेन्द्र गुप्ता, दिलीप हेतावल, प्रहलाद मेहता, दिलीप गुप्ता, प्रवीण कश्यप, हेमंत चित्तौड़ा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर समाज की महिला एवं युवा इकाई की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई। समाज की प्रतिभाओं के साथ ही वयोवृद्ध समाजसेवी दामोदर गुप्ता का सम्मान भी किया गया। अध्यक्ष राजेन्द्र महाजन का अखिल भारतीय चितौड़ा महासभा के अध्यक्ष बनने पर उनका भी सम्मान किया गया। अंत में सचिव महेन्द्र हेतावल ने आभार माना।