सांईबाबा की पालकी की अगवानी में हुई जगह-जगह आतिशबाजी और पुष्प वर्षा
इंदौर, । एरोड्रम रोड स्थित लोकनायक नगर एवं आसपास की कालोनियों में आज सुबह केन्द्रीय सांई सेवा समिति न्यास की मेजबानी में 28वें सांईबाबा महोत्सव के तहत बाबा की भव्य पालकी यात्रा एवं प्रभातफेरी निकाली गई। इस दौरान जगह-जगह आतिशबाजी के साथ आंगन में रंगोली बनाकर दीप सजाकर बाबा की आरती उतारकर पालकी का पूजन किया गया। करीब 15 मचों से बाबा की पालकी पर पुष्प वर्षा भी की गई।
पिछले आठ दिनों से लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सांईबाबा महोत्सव की धूम मची हुई है। इस कड़ी में आज एरोड्रम रोड स्थित लोकनायक नगर के सांई मंदिर से पालकी यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा के प्रमुख आयोजक जितेन्द्र यादव एवं विक्की सेन ने परिवार सहित बाबा की पालकी का अभिषेक एवं पूजन किया। इस अवसर पर सांई भक्त हरि अग्रवाल, गौतम पाठक, चंदू कुंजीर, किशोर दोरकर, समीर जोशी विनिता पाठख, प्रदीप यादव, रज्जू पंचोली, बल्लू राठौर, मोहन पाटीदार, मोहन पहलवान, मनीष जायसवाल, चेतन गुप्ता, भोला यादव, भगवान वकोड़े, श्याम साहू, अशोक गायकवाड, दिनेश कुलपारे, निशा चौहान, लतिका चंद्रते, जयदीप फणसे, राजेश परमार, रितेश परमार, विशाल सांई दीवाना, लक्की वर्मा, प्रतीक आमेरिया सहित बड़ीसंख्या में सांई भक्त मौजूद थे। लोकनायक नगर से प्रारंभ बाबा की पालकी यात्रा आम्रकुंज कालोनी, अखंड नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से होते हुए पुनः लोकनायक नगर सांई मंदिर पहुंची, जहां बाबा की आरती के साथ समापन हुआ।