मालवांचल विश्वविद्यालय में महिला दिवस का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर मालवांचल विश्वविद्यालय के इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में किया गया विशेष कार्यक्रम का आयोजन

–  इंदौर । अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मालवांचल विश्वविद्यालय के इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अलका सोनकर (जेल अधीक्षक- सेंट्रल जेल) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती विशाखा देशमुख (एसडीएम, इंदौर) उपस्थित थी। सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति से कार्यक्रम में नई उमंग और सकारात्मकता का संचार हुआ। इस अवसर पर इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया, डायरेक्टर श्री आर. एस. राणावत, डायरेक्टर प्लैनिंग एंड एडिशनल एडमिनिस्ट्रेशन एवं स्टूडेंट वेलफेयर श्री आर. सी. यादव, डॉ. जी. एस. पटेल (डीन, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज), डॉ दीप्ती सिंह हाड़ा (सैटेलाइट क्लिनिक- सेंट्रल जेल), डिपार्टमेंट ऑफ कंज़रवेटिव एंड एंडोडोंटिक्स की एचओडी डॉ सुपर्णा गांगुली, डॉ सतीश करंदीकर, डॉ ममता सिंह (प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ ओरल सर्जरी) ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।

श्रीमती अलका सोनकर (जेल अधीक्षक- सेंट्रल जेल) मध्य प्रदेश की प्रथम महिला जेल सुपरिटेंडेंट है। उन्होंने कहा कि “महिलाओं को अपनी शक्ति को पहचानने की आवश्यकता है। वर्तमान में महिला सशक्तिकरण का समय है। आज हम लोग अपने रास्ते से भटकते जा रहे हैं। महिलाओं को अपने अधिकारों को पहचान कर देश सेवा में भाग लेना होगा।”

विशिष्ट अतिथि श्रीमती विशाखा देशमुख (एसडीएम, इंदौर) ने कहा कि “भारतीय संस्कृति में सदैव महिला को गौरवमयी स्थान मिला है। महिलाओं को चाहिए कि वे अपने व्यक्तित्व को पहचान कर अपनी भागीदारी को सुनिश्चित कर सके।

मालवांचल विश्वविद्यालय के इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज के सफल कार्यक्रम का कोऑर्डिनेशन डॉ पूनम तोमर राणा ने किया। साथ ही विशेष उपस्थिति में डॉ ममता सिंह (प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ ओरल सर्जरी) भी मौजूद थी। इस अवसर स्टूडेंट्स, फैकल्टी एवं अन्य स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य अतिथि श्रीमती अलका सोनकर एवं श्रीमती विशाखा देशमुख और डॉ ममता सिंह एवं डॉ सुपर्णा गांगुली ने स्व. डॉ हेमानी सुखीजा की स्मृति में पौधारोपण किया।