इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज द्वारा अंतरराष्ट्रीय विश्व महिला दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया

 

मालवांचल विश्वविद्यालय इंदौर के अंतर्गत इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज द्वारा 8 मार्च 2022 की अंतरराष्ट्रीय विश्व महिला दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया| कार्यक्रम का आयोजन श्री सुरेश सिंह भदौरिया, चेयरमैन, इंडेक्स एवं अमलतास ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के मार्गदर्शन में डॉ एस जी सोलोमन प्रिंसिपल इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज के द्वारा किया गया| कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सपना जैन एडिशनल कलेक्टर एवं डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एवं अतिथि श्री आर एस रनावत डायरेक्टर, श्री आरसी यादव डायरेक्टर प्लैनिंग एंड एडिशनल एडमिनिस्ट्रेशन एवं स्टूडेंट वेलफेयर एवं डॉ एस जी सोलोमन, प्रिंसिपल, इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज|
कार्यक्रम में श्रीमती सपना जैन ने महिला दिवस की थीम “एक स्थाई कल के लिए आज समलैंगिक समानता” के बारे में अपना अपने विचार व्यक्त किए| उन्होंने बताया कि महिला एवं पुरुष दोनों ही घर की जिम्मेदारियों को बराबरी से उठाएं उन्हें हर काम मिलकर करना चाहिए चाहे वह घर हो या बाहर (आसिफ) इसके पश्चात उन्होंने बताया की महिलाएं सक्षम एवं हर दिन महिला दिवस ही है| महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं | एवं उन्होंने महिलाओं को पुरुषों की तुलना में ज्यादा संवेदनशील बताया यह संवेदनशीलता महिलाओं की ताकत है जो उन्हें आगे बढ़ने में मदद करती है महिलाएं परिस्थितियों को आसानी से समझ कर सही फैसला लेती हैं अंत में उन्होंने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र एवं परिस्थितियों में सामंजस्य स्थापित करते हुए आगे बढ़ रही हैं एवं श्री आर एस राणावत जी ने कहां की महिलाएं महिलाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में 33% से बढ़कर 50% होनी चाहिए|
इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा महिला दिवस की थीम पर आधारित पोस्टर प्रेजेंटेशन स्लोगन प्रेजेंटेशन प्रदर्शित किए गए साथ ही एक लघु नाटिका एवं कविता प्रस्तुत की गई| सभी विजेता विधि विद्यार्थी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया| कार्यक्रम का संचालन डॉ अनु कुमार प्रोफेसर कम एच ओ डी ऑब्सटेट्रिक एवं गाइनेकोलॉजी के द्वारा किया गया एवं डॉ पायल शर्मा प्रोसेसर कम एचओडी मेंटल हेल्थ नरसिंह के द्वारा आभार प्रकट किया गया|