इंदौर, । मालवीय नगर, एबी रोड स्थित श्री खाटू श्याम राम निराले हनुमान मंदिर के 19वें बसंतोत्सव के उपलक्ष्य में बर्फानी धाम स्थित कमल नयन गार्डन पर आयोजित भजन संध्या में खाटू श्याम धाम से आए भजन गायक पप्पू शर्मा एवं रवि शर्मा ने हजारों भक्तों को अपने भजनों से देर रात तक मंत्रमुग्ध बनाए रखा।
मंदिर के मदनलाल शर्मा बाबा साहब के सानिध्य में रामकुमार अग्रवाल, पृथ्वीराज चितलांगिया, सुरेश रामपीपल्या, अनिल तांबी, दिनेश शर्मा एवं रामलाल जांगीड़ ने भजन गायकों का स्वागत किया। इस अवसर पर भजन गायकों ने दीनानाथ… मेरी बात छानी कोनी तेरे से…. भोलाभाला मुखड़ा है चाल मतवाली… लड्डू गोपाल मेरो लड्डू गोपाल… भजनों से मिलता है बाबा मेरा भजनों से मिलता है… नजर कदै ना लागे तेरे नजर कदै ना लागे… भर दे मायरो सांवरिया थारों कईं लागे… फागण मेले में जाऊंगी भरतार, बलम तू करियो न इंकार… और रंग मत डाले रे सांवरिया म्हारो गुजर मारे रे… जैसे भजनों पर भक्तों के थिरकाए रखा… संचालन हेमंत पड़वा ने किया। खाटू श्याम बाबा का मनोहारी श्रृंगार राजू चितलांगिया और उनके साथियों ने किया। व्यवस्थाएं संभालने में मनोज चितलांगिया, अंकुर सुरेका, ओम शर्मा, हेमंत सोनी और मयंक कुमावत ने योगदान दिया। अंत में अध्यक्ष सुरेश रामपीपल्या ने आभार माना।