इंदौर, । अग्रवाल संगठन नवलखा क्षेत्र के तत्वावधान में आसपास की लगभग 25 कालोनियों के श्रद्धालुओं की भागीदारी में बुधवार 2 मार्च से मंगलवार 8 मार्च तक आनंद नगर स्थित आनंद मंगल परिसर पर वृंदावन के महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज के सानिध्य में साध्वी श्रीकृष्णानंद के मुखारविंद से भागवत ज्ञान यज्ञ का दिव्य आयोजन किया जाएगा। ज्ञान यज्ञ प्रतिदिन दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक होगा। इस दौरान अनेक उत्सव भी कथा प्रसंगानुसार मनाए जाएंगे। शहर के इस क्षेत्र में 25 कालोनियों के भक्तों द्वारा भागवत ज्ञान यज्ञ का यह पहला और अनूठा आयोजन होगा।
अग्रवाल संगठन नवलखा क्षेत्र के अध्यक्ष मृदुल अग्रवाल, महामंत्री सुनील अग्रवाल, कथा संयोजक राजेन्द्र समाधान एवं अशोक मित्तल ने बताया कि आनंद मंगल परिसर में भक्तों की सुविधा के लिए शामियाने सहित समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं। कथा स्थल पर नियमित साफ-सफाई, सुरक्षा, शीतल पेयजल, छांया, प्राथमिक चिकित्सा, रोशनी आदि के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। संपूर्ण महोत्सव के लिए दस समितियां गठित की गई है। महोत्सव का शुभारंभ बुधवार 2 मार्च को दोपहर 1 बजे शिवमोती नगर स्थित शिव मंदिर से आनंद मंगल परिसर तक शोभायात्रा के साथ होगा। कथा में छठे दिन 7 मार्च को नानीबाई का मायरा एवं रुक्मणी विवाह महोत्सव एक साथ मनाए जाएंगे। वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद गोयल की प्रेरणा से हो रहे इस आयोजन में विधायक आकाश विजयवर्गीय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, वहीं वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती नीना-विनोद अग्रवाल, कनकलता-प्रेमचंद गोयल, प्रेमलता-टीकमचंद गर्ग, अंजलि-श्याम मोमबत्ती, गीता-विष्णु बिंदल, सुनीता-राजेश गर्ग, कृष्णा-विजय गोयल, संतोषदेवी-सत्यनारायण गोयल, सारिका-विकास मित्तल, निधि-पवन सिंघानिया, शालिनी-अविनाश ओयस्टर, उषा-राजेश बंसल, मीरा-सुभाष गोयल, राजरानी-दिनेश मित्तल, अमिता-प्रकाश मोमबत्ती, द्रोपदी-गोपाल नेमानी, शैलेन्द्र अग्रवाल महू, नितिन अग्रवाल महू एवं मुकेश अग्रवाल इंदौर को प्रमुख यजमान मनोनीत किया गया है। कथा के निमंत्रण सभी 25 कालोनियों में घर-घर बांटने का अभियान शुरू हो चुका है। आयोजन को लेकर सभी क्षेत्रों व्यापक उत्साह देखने को मिल रहा है। समाजसेवी कुलभूषण मित्तल, अरविंद बागड़ी, किशोर गोयल, गोविंद सिंघल, संजय बांकड़ा, गणेश गोयल, पवन सिंघल आदि के मार्गदर्शन में महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।