अखंड वेदांत कुटीर आश्रम का हुआ शुभारंभ

इंदौर , । वृंदावन के अखंडानंद आश्रम से जुड़े, महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती के नए आश्रम अखंड वेदांत कुटीर का शुभारंभ आज बायपास स्थित ग्राम झलारिया में रुचि लाइफ स्केप में वास्तु पूजन एवं यज्ञ-हवन के साथ हुआ। नए भवन का उपयोग सत्संग, बच्चों के लिए संस्कार शिविर, योग एवं अन्य धार्मिक गतिविधियों में होगा।

अखंड धाम आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप, आल इंडिया मूवमेंट फॉर सेवा के म.प्र. प्रमुख स्वामी ऐश्वर्यानंद सरस्वती, उद्योगपति कैलाश शाहरा, गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपालदास मित्तल, मंत्री राम ऐरन, रामविलास राठी, श्री श्रीविद्याधाम के न्यासी पं. दिनेश शर्मा, राजेन्द्र महाजन, गंगोत्री से आए ब्रह्मचारी ज्ञानेश चैतन्य, गुजरात से आए स्वामी विजयानंद सरस्वती, स्वामी पूर्णानंद सरस्वती, स्वामी ब्रह्मेशानंद सरस्वती, स्वामी कृष्णानंद सरस्वती, एवं ब्रह्मचारी महेश चैतन्य भी  मौजूद थे। जबलपुर, झाबुआ, गुजरात एवं देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों से आए अनेक संत-विद्वानों ने इस उपलब्धि के लिए स्वामी प्रणवानंद को बधाईयां दी। प्रारंभ में आयोजन समिति की ओर से सुरेश शाहरा, योगेश शुक्ला, प्रदीप अग्रवाल, जे.पी. फड़िया, मनोज रामनानी, मनोज गुप्ता, आनंद चौकसे, सुनील तिवारी, वेस्ता मसाणिया एवं ब्रह्मचारी नारायण ने सभी अतिथि संतों एवं मेहमानों का स्वागत किया। विद्याधाम के आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में विद्वानों ने वास्तु पूजन एवं यज्ञ-हवन की प्रक्रिया संपादित की। समाजसेवी श्रीमती रजनी बाहेती, क्रिकेट उदघोषक सुशील दोषी, मनीष शाहरा, संजय गोयल सहित करीब पांच सौ भक्तों ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती ने नए भवन में नियमित सत्संग, संस्कार शिविर, योग एवं अन्य धार्मिक गतिविधियां चलाने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए एकांत और  पवित्र स्थान की दृष्टि से शहर के नागरिकों के लिए यह स्थान उपलब्ध रहेगा। अंत में सुरेश शाहरा ने आभार माना।

 पुस्तक का लोकार्पण- समारोह में सुशील दोषी द्वारा लिखित महादेव शाहरा शीर्षक पुस्तक का विमोचन भी स्वामी प्रणवानंद सरस्वती एवं अन्य संतों ने किया। इस पुस्तक में शाहरा परिवार के पितृ पुरुष महादेव शाहरा के जीवन और व्यक्तित्व पर प्रेरक प्रसंग शामिल किए गए हैं।