होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो… तारिक अंसारी

इंदौर : आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत संत रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लि. भोपाल द्वारा स्पेशल हैंडलूम एक्सपों का आयोजन विकास आयुक्त (हाथकरघा) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार,नई दिल्ली के सहयोग से इंदौर अरबन हाट परिसर में किया जा रहा हैं। इस हैंडलूम एक्सपो में देश भर के बुनकरों की कारीगरी देखने को मिल रही है साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतितों से शाम भी गुलजार हो रही है। एसी ही एक खूबसूरत शाम शनिवार को सजी जब भोपाल से अाए ख्यात गजल गायक तारिक अंसारी ने अपनी दिलकश अावाज अौर अलहदा अंदाज से गजलों को सुनाना शुरू किया। जगजीत सिंह और पंकज उधास की गजलों के साथ कई नामी गायकों की एवर ग्रीन गजलों को इन्होंने बहुत ही खूबसूरती से यहां पेश किया।

अपनी प्रस्तुतियों की शुरुआत तारिक अंसारी ने जगजीत सिंह की गजलों से की। ‘होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो’ सुनाकर उन्होंने श्रोताओ को खुद के साथ गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया। सुनने वालों का दिल जीतने की एक अौर खूबसूरत कोशिश इन्होंने प्रसिद्ध गजल ‘वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी’ सुनाकर की। इसके अलावा तारिख अंसारी ने ‘झुकी झुकी सी नजर, बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी, होंश वालों को खबर क्या, चांदी जैसा रंग है तेरा’ आदि गजलें भी सुनाई। गजलों के साथ इन्होंने कुछ फिल्मी गीत भी सुनाए जिसमें ‘कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है, ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पर रोना आया, चांद अंगडाइयां ले रहा हैं चांदनी मुस्कुरा रही है, तेरी आंखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है’ आदि पेश किए। गायकी के साथ हारमोनियम पर भी इन्होने अपनी काबिलियत का परिचय दिया। तबला पर आमीर खां ने संगत की। 11 फरवरी तक जारी रहने वाले इस स्पेशल हैंडलूम एक्सपो में रविवार 6 फरवरी की शाम 7 बजे संगीत संध्या आयोजित होगी। इसमें मोहम्मद रफी के गीत संजय धूपर प्रस्तुत करेंगे।

श्री डी.के.शर्मा प्रभारी एक्सपो एवं अरबन हाट प्रबंधक ने एक्सपो के बारे में बताया कि – स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का आयोजन 14 दिवस का होगा, जिसमें प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक नृत्य ,दृष्टिहीन कलाकारों द्वारा गीत संगीत, आर्केस्ट्रा, पपेट शो, बुनकरों की कार्यशाला-चौपाल का आयोजन किया जा रहा है l इस हैंडलूम एक्सपो में देश भर के बुनकरों की कारीगरी देखने को मिल रही है बोले तो कश्मीर से कन्या कुमारी तक का हैंडलूम वर्क को एक ही छत के निचे देखने और महसूस करने को मिलेगाl आयोजन में विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी जावेगी। आयोजन अवधि में कोविड-19 महामारी के अनुसार प्रवेश द्वार पर टेम्परेचर, स्कैनिंग मशीन, सेनेटाइजर व मास्क का उपयोग अनिवार्य करते है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं जिला प्रशासन की अन्य गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। सभी भागीदारी करने वाले बुनकरों से वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट प्राप्त किये गए है। स्पेशल हैंडलूम एक्सपो प्रतिदिन दोपहर 12.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक एवं अवकाश के दिन 11.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक खुला रहेगा। इसमें ग्राहक के लिये प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

डी.के. शर्मा, प्रभारी एक्सपो एवं अरबन हाट, प्रबंधक
संत रविदास मप्र.हस्तशिल्प एवं हाथकरघा
विकास निगम लि. इंदौर(म.प्र)

*स्पेशल हैंडलूम एक्सपो में तारिक अंसारी ने*
*“शाम ए गजल” द्वारा समा बांधा*

*होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो*… *तारिक अंसारी*

इंदौर : आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत संत रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लि. भोपाल द्वारा स्पेशल हैंडलूम एक्सपों का आयोजन विकास आयुक्त (हाथकरघा) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार,नई दिल्ली के सहयोग से इंदौर अरबन हाट परिसर में किया जा रहा हैं। इस हैंडलूम एक्सपो में देश भर के बुनकरों की कारीगरी देखने को मिल रही है साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतितों से शाम भी गुलजार हो रही है। एसी ही एक खूबसूरत शाम शनिवार को सजी जब भोपाल से अाए ख्यात गजल गायक तारिक अंसारी ने अपनी दिलकश अावाज अौर अलहदा अंदाज से गजलों को सुनाना शुरू किया। जगजीत सिंह और पंकज उधास की गजलों के साथ कई नामी गायकों की एवर ग्रीन गजलों को इन्होंने बहुत ही खूबसूरती से यहां पेश किया।

अपनी प्रस्तुतियों की शुरुआत तारिक अंसारी ने जगजीत सिंह की गजलों से की। ‘होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो’ सुनाकर उन्होंने श्रोताओ को खुद के साथ गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया। सुनने वालों का दिल जीतने की एक अौर खूबसूरत कोशिश इन्होंने प्रसिद्ध गजल ‘वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी’ सुनाकर की। इसके अलावा तारिख अंसारी ने ‘झुकी झुकी सी नजर, बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी, होंश वालों को खबर क्या, चांदी जैसा रंग है तेरा’ आदि गजलें भी सुनाई। गजलों के साथ इन्होंने कुछ फिल्मी गीत भी सुनाए जिसमें ‘कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है, ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पर रोना आया, चांद अंगडाइयां ले रहा हैं चांदनी मुस्कुरा रही है, तेरी आंखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है’ आदि पेश किए। गायकी के साथ हारमोनियम पर भी इन्होने अपनी काबिलियत का परिचय दिया। तबला पर आमीर खां ने संगत की। 11 फरवरी तक जारी रहने वाले इस स्पेशल हैंडलूम एक्सपो में रविवार 6 फरवरी की शाम 7 बजे संगीत संध्या आयोजित होगी। इसमें मोहम्मद रफी के गीत संजय धूपर प्रस्तुत करेंगे।

श्री डी.के.शर्मा प्रभारी एक्सपो एवं अरबन हाट प्रबंधक ने एक्सपो के बारे में बताया कि – स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का आयोजन 14 दिवस का होगा, जिसमें प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक नृत्य ,दृष्टिहीन कलाकारों द्वारा गीत संगीत, आर्केस्ट्रा, पपेट शो, बुनकरों की कार्यशाला-चौपाल का आयोजन किया जा रहा है l इस हैंडलूम एक्सपो में देश भर के बुनकरों की कारीगरी देखने को मिल रही है बोले तो कश्मीर से कन्या कुमारी तक का हैंडलूम वर्क को एक ही छत के निचे देखने और महसूस करने को मिलेगाl आयोजन में विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी जावेगी। आयोजन अवधि में कोविड-19 महामारी के अनुसार प्रवेश द्वार पर टेम्परेचर, स्कैनिंग मशीन, सेनेटाइजर व मास्क का उपयोग अनिवार्य करते है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं जिला प्रशासन की अन्य गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। सभी भागीदारी करने वाले बुनकरों से वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट प्राप्त किये गए है। स्पेशल हैंडलूम एक्सपो प्रतिदिन दोपहर 12.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक एवं अवकाश के दिन 11.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक खुला रहेगा। इसमें ग्राहक के लिये प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

डी.के. शर्मा, प्रभारी एक्सपो एवं अरबन हाट, प्रबंधक
संत रविदास मप्र.हस्तशिल्प एवं हाथकरघा
विकास निगम लि. इंदौर(म.प्र)