भक्तों ने खाटू श्याम बाबा का रथ हाथों से खींचा

इंदौर।। पांच क्विंटल फूलों से श्रृंगारित रथ पर विराजित होकर जब मालवीय नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर के श्याम बाबा अपने भक्तों को दर्शन देने शहर की सड़कों पर निकले तो भक्तों ने भी पलक पावड़े बिछाकर और मनोहारी भजनों पर नाचते-गाते हुए उनकी अगवानी की। बाबा के मनोहारी स्वरूप के दर्शन और उनकी एक झलक पाने लिए भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। मदनलाल बाबाजी के सानिध्य में मंदिर से निकली इस रथयात्रा में भक्तों का हुजूम शुरू से अंत तक बना रहा।

       आयोजन समिति के प्रमुख सुरेश रामपीपल्या, पृथ्वीराज चितलांगिया एवं अनिल तांबी ने बताया कि बाबा के श्रृंगार में पांच क्विंटल फूलों के साथ सुगंधित द्रव्यों का प्रयोग भी किया गया। अनेक भजन गायक अपने भजनों से समूचे यात्रा मार्ग को गूंजायमान बनाते हुए चल रहे थे। बैंड-बाजों और अन्य वाद्य यंत्रों की धूनों पर श्रद्धालु नाचते-गाते हुए शामिल हुए, वहीं मंगल कलशधारी महिलाओं ने भी अपने आराध्य खाटू नरेश की वंदना में कोई कसर नहीं छोड़ी। श्याम बाबा के रथ को श्रद्धालु एक रस्से की मदद से हाथों से खींचते हुए चल रहे थे। रथयात्रा मालवीय नगर मंदिर से प्रारंभ होकर रोबोट चौराहा, रसोमा सर्विस रोड से पुनः मंदिर पहुंची, जहां पं. पुरुषोत्तम भारद्वाज, समाजसेवी विष्णु बिंदल, राजेश बंसल, राम कुमार अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, रामलाल जांगीड़, केदारमल गोयल, वेदप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, रामचरण शर्मा, राजू चितलांगिया आदि ने श्याम भक्तों की अगवानी की। मंदिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में खाटू श्याम बाबा के दरबार का मनोहारी श्रृंगार और अखंड ज्योत तथा पुष्प बंगले के दर्शनार्थ देर शाम तक श्याम भक्तों का मेला जुटा रहा। अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी मंदिर आकर श्याम बाबा के दर्शनों का पुण्य लाभ उठाया।