इंदौर। विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर चल रहे 27वें वार्षिकोत्सव में सग्रहमख शिव-शक्ति महायज्ञ में यज्ञशाला की परिक्रमा का दौर शुरू हो गया है। प्रतिदिन सैकडों श्रृद्धालु परिक्रमा कर यज्ञ देवता की आराधना कर रहे हैं। ललिता पंचमी के दिन महायज्ञ में विशेष आहुतियां समर्पित की जाएंगी। ललिता पंचमी पर रविवार को मां पराम्बा मां शारदा के रूप में दर्शन देंगी। महायज्ञ में प्रतिदिन ललिता सहस्त्रार्चन एवं महारुद्र से 51 हजार आहुतियां समर्पित कर राष्ट्र को निरोगी एवं सुखी रखने की प्रार्थना की जा रही है।
आश्रम के 21 विद्वानों द्वारा नियमित आहुतियों का क्रम भी जारी है। गुप्त नवरात्रि के तीसरे दिन आज शाम मां पराम्बा का शाकम्भरी देवी के रूप में हरी पत्तियों, सब्जियों एवं अन्य वनस्पतियों से नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी गिरिजानंद सरस्वती ‘भववन’ के मंदिर का भी आज हरियाली से श्रृंगार किया गया। आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में आश्रम के 21 विद्वानों द्वारा नियमित अनुष्ठान किए जा रहे हैं।