इंदौर। कैंसर एक खतरनाक बीमारी है जिससे सबसे ज्यादा लोगों की मृत्यु होती है। इस बीमारी को डिटेक्ट करने, इसकी रोकथाम करने और जागरूकता फैलाने हेतु हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में मालवांचल विश्वविद्यालय, इंदौर के अंतर्गत इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज द्वारा 4 फरवरी 2022 को विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में ‘Close the care gap’ का आयोजन किया गया। यह आयोजन इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में ग्राम बावलिया एवं इंडेक्स अस्पताल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एस जी सोलोमन (प्राचार्य, इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज) द्वारा की गई।
कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर बी. एस. सी. नर्सिंग एवं जी. एन. एम. नर्सिंग के छात्रों द्वारा पोस्टर एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोगों को कैंसर के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। इसके बाद एक लघु नाटक द्वारा कैंसर के कारक, लक्षण, प्रबंधन एवं बचाव का उल्लेख किया गया। अंत में सभी लोगों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।