इंदौर । सहायक पुलिस आयुक्त श्री अजीत सिंह चौहान (यातायात झोन-1) के नेतृत्व में निरीक्षक मनीष डावर , क्यूआरटी टीम -1 प्रभारी सूबेदार जागृति बिसेन टीम मेम्बर एएसआई जगदीश पटेल, प्रधान आरक्षक सतरु, एवम आरक्षक रामकुमार, मुकेश, सुदीप, गोपीलाल, राकेश, राजीव, महिला आरक्षक आरती, मोनिका के साथ मिलकर सुबह बड़ा गणपति चौराहे पर ऑटो व मैजिक वाहनो को रोक कर लम्बित ई- चालान वालो पर कार्यवाही की गई, लगभग 7 वाहनो के कुल 33 ई- चालानों का समन शुल्क 16,500 रुपए भरवाया गया, तथा शाम को मरीमाता चौराहे से भोरासला चौराहा तक रोड के दोनो तरफ पैदल मार्च कर, माइक के साथ अनाउंस करते हुए रास्ते में अव्यवस्थित खड़े वाहनों को व्यवस्थित पार्क करवाया एवं व्यापारियों को अपने ग्राहकों की व स्वयं की गाड़ी एवम दुकान का सामान व्यवस्थित लगाने की समझाइस दी गई।
सहायक पुलिस आयुक्त बसन्त कुमार कौल (यातायात झोन -2)व क्यूआरटी -टीम 2 के साथ निपानिया पेट्रोल स्टेशन के पास सड़क पर खड़े डम्फरो पर कार्यवाही की, रहवासियों द्वारा पुलिस को डम्फरो की वजह से यातायात में परेशानी की शिकायत मिल रही थी।
सहायक पुलिस आयुक्त श्री सन्तोष कुमार उपाध्याय (यातायात झोन-3) के नेतृत्व में “क्यूआरटी” टीम -3 के प्रभारी सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी, एएसआई संदीप बैस, प्रधान आरक्षक मुकेश चौधरी, आरक्षक अरविंद, रामकुमार, मनीष, गजेंद्र, आशीष, महिला आरक्षक माधुरी, कीर्ति, सोना व टीम-4 के प्रभारी सौरभ कुशवाह , क्यूआरटी स्टाफ द्वारा क्रेन व सपोर्ट की मदद से महारानी रोड, सियागंज मार्केट रोड, रानीपुरा, खातीपुरा क्षेत्र में अव्यवस्थित खड़े हुए वाहनों को हटाया गया, क़ई दुकानदारों ने सड़क के किनारे तक समान व होर्डिंग, बैनर लगाए हुए थे जिन्हें यातायात प्रबंधन टीम द्वारा हटवाया गया ।
सहायक पुलिस आयुक्त श्री हरि सिंह रघुवंशी (यातायात झोन-4) के नेतृत्व में निरीक्षक राम कुमार कोरी, क्यूआरटी-टीम 4 सूबेदार अशोक भार्गव व साथी स्टाफ के साथ नरसिंह बाजार चौराहा से गौरा कुंड तक व शीलता माता बाजार मे सडक पर अव्यवस्थित खड़े वाहनों को एक लाइन मे व्यवस्थित खड़े करवाये गए ।
यातायात प्रबंधन टीम के द्वारा दुकानदारों को माइक से एनाउंस कर समझाइस दी गयी की किसी भी तरह का सामान, होर्डिंग सड़क के किनारे रख कर यातायात बाधित न करे, अपने वाहनों को मार्किंग के अनुसार व्यवस्थित खड़ा करवाये।
उक्त कार्यवाही के पश्चात उपरोक्त स्थानों पर यातायात सुगम, सुव्यवस्थित हुआ। जिसकी रहवासियों व जिम्मेदार नागरिकों द्वारा सराहना भी की गई ।
*जिम्मेदार नागरिक बने, यातायात नियमो का पालन करे।*