आनंद उत्सव में परंपरागत खेलों का आनंद

इंदौर । आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में आयोजित किए जा रहे आनंद उत्सव के तहत नगर निगम इंदौर  द्वारा  परदेसीपुरा  सामाजिक न्याय विभाग परिसर स्थित भिक्षुक पुनर्वास केंद्र में मौजूद निराश्रित भिक्षुको के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पारम्परिक खेलो से आनंद उत्सव का आयोजन हुआ ताकि उनका मनोरंजन हो और वे भी आनंद का अनुभव कर सके | इंदौर नगर निगम लगातार प्रयासरत है कि भिक्षुको का पुनर्वास हो एवं वे भी समाज की मुख्यधारा में आ सके । मुख्य अतिथि के रुप में संस्था प्रवेश अध्यक्ष सुश्री रूपाली जैन व संस्था गोल्ड कॉइन से संजय जी मौजूद रहे कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ तत्पश्चात बुजुर्गों की चेयर रेस, बस्ती के बच्चों की म्यूज़िकल चेयर रेस, बच्चों के लिए नृत्य रस्साकशी हाई जंप जैसे खेलों का आयोजन किया गया | एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने गाने गाये । सभी के चेहरे पर ख़ुशी और आनंद की अनुभूति ने आनंद उत्सव को सार्थक बनाया । नगर निगम अपर आयुक्त श्री अभय राजनगाँवकर उपायुक्त श्री नरेंद्र शर्मा जी के निर्देशन से कार्यक्रम विधिवत संपन्न हुआ। जिला संपर्क व्यक्ति विजय मेवाड़ा द्वारा आनंद उत्सव आयोजन के उद्देश्य और उसकी संकल्पना के विषय में बताया  आयोजित कार्यक्रम का संचालन रेडियो जॉकी एवं टीवी एंकर श्री गौतम मालवीय ने किया। प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।मौज मस्ती के बाद सभी प्रतिभागियों हेतु स्वल्पाहार आनंद को बढ़ाने हेतु कराया गया।