विद्य़ुत कर्मचारी सुरक्षा मापदंडों के पालन के साथ कार्य करे- अमित तोमर

विद्य़ुत कर्मचारी सुरक्षा मापदंडों के पालन के साथ कार्य करे

इंदौर। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश एवं मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग के माध्यम से विद्युत कर्मियों की सुरक्षा एवं कार्यक्षमता में बढ़ोत्तरी के सतत प्रयास जारी है। इसी क्रम में ग्रामीण विद्युतीकरण निगम के सहयोग से विद्युत कर्मियों की ट्रेनिंग का पोलोग्राउंड स्थित सभागार में आयोजन प्रारंभ हुआ। इस मौके पर इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधीक्षण यंत्री श्री डीएन शर्मा ने कहा कि कर्मचारी सुरक्षा मापदंडों के पालन के साथ विद्युत आपूर्ति, मेंटेनेंस, ट्रांसफार्मर संबंधी कार्य करे, यह कर्मचारी स्वयं, कंपनी, उपभोक्ता सभी के लिए अच्छा होगा। छोटी सी लापरवाही या भूल हादसे का कारण बन सकती है, अतः पल पल सावधानी रखना जरूरी है। इस अवसर पर वक्ता के रूप में अभियंताद्वय श्री सुमन सिंह, श्री महेश जोग ने प्रभावी उद्बोधन दिया। संचालन श्रीमती गरिमा अग्रवाल ने किया। आभार माना श्रीमती नूपुर सोनी ने।