ऊर्जा विभाग की योजना के लिए झाबुआ, धार, बड़वानी में विशेष प्रयास

इंदौर। मध्यप्रदेश ऊर्जा विभाग की समाधान योजना से आदिवासी अंचल के उपभोक्ताओं को अधिकाधिक लाभान्वित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में खाटला पंचायत आयोजित कर उपभोक्ताओं को उनके घरों के पास जाकर योजना के महत्व एवं छूट की जानकारी दी जा रही है। इससे प्रेरित होकर ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता समाधान योजना के लिए पंजीयन करा रहे हैं, छूट उपरांत राशि का भुगतान भी किया जा रहा है।मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि समाधान योजना का लाभ अब 31 जनवरी तक लिया जा सकेगा। इसके तहत करोना काल 2020 में आर्थिक परेशानियों के चलते प्रभावित 1 किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शन के उपभोक्ताओं पर 30 अगस्त 2020 की स्थिति में आस्थगित बकाया राशि के अधिभार पर सौ फीसदी छूट दी जा रही है। इन उपभोक्ताओं शेष मूल बिजली बिल राशि में से छः समान किश्तों में जमा करने पर 25 फीसदी एवं एक मुश्त राशि चुकाने पर 40 फीसद की छूट के आदेश है। योजना को लेकर आदिवासी बहुल जिले झाबुआ, धार, बड़वानी, आलीराजपुर आदि में विशेष प्रयास किए जा रहे है। श्री तोमर ने बताया कि बिजली कर्मचारी, ग्रामों, फलियों, टोड़ियों में पहुंचकर उपभोक्ताओं को समाधान मे मिल रही छूट आदि की जानकारी दे रहे है। पंजीयन करा रहे है, साथ ही छूट दिला रहे है। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि जारी जनवरी माह में ही कंपनी क्षेत्र के सभी जिलों में कुल 1.10 लाख उपभोक्ताओं को समाधान के तहत लाभान्वित किया जा चुका है। कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों में समाधान का लाभ देने एवं बकाया राजस्व संग्रहण करने के लिए अभियान जारी है।