खजराना गणेश मंदिर पर तिल चतुर्थी महोत्सव में
तिल-गुड़ के 51 हजार लड्डुओं का भोग लगेगा
इंदौर, । खजराना गणेश मंदिर पर परंपरागत तिल चतुर्थी महोत्सव 21 जनवरी को मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार 21 जनवरी को सुबह 10 बजे कलेक्टर एवं मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनीषसिंह, मंदिर प्रशासक एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल तथा प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों द्वारा भगवान गणेशजी को भोग लगाकर किया जाएगा। इस अवसर पर भक्त मंडल की ओर से 51 हजार तिल-गुड़ के लड्डुओं का भोग भी लगाया जाएगा। भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी ने बताया कि तिल-गुड़ के लड्डुओं के निर्माण का कार्य आज सुबह मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट द्वारा वैदिक मंगलाचरण के साथ शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर भक्त मंडल के कैलाश पंच तथा मंदिर प्रबंधक प्रकाश दुबे सहित अनेक श्रद्धालुओं ने भट्टी पूजन कर लड्डू निर्माण का शुभारंभ किया। इस बार कोरोना के चलते तिल-चतुर्थी मेला नहीं भरेगा, केवल महोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन भजन संध्या एवं पुष्प बंगला आदि के आयोजन कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए होंगे।