इंदौर, भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष रघु यादव ने बताया कि विगत दिनों प्रदेश के पिछड़ा वर्ग समुदाय के साथ कांग्रेस पार्टी के द्वारा जिस तरह का व्यवहार किया गया, वह निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं के द्वारा पिछड़ा वर्ग का विरोध करते हुए प्रदेश में तय हुए पंचायत चुनावों को निरस्त कराने का काम किया गया। इसी विषय को लेकर आज प्रीतमलाल दुआ सभागृह में मोर्चा द्वारा प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संगोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा थे।
मोर्चा अध्यक्ष रघु यादव ने विधायक महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, नगर उपाध्यक्ष कमल बाघेला, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी दीपक जैन टीनू एवं मोर्चा पूर्व अध्यक्ष प्रकाश राठौर सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से आये प्रबुद्धजनों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।
मुख्य वक्ता श्री गोपीकृष्ण नेमा ने कहा कि विगत दिनों प्रदेश में हुए घटनाक्रम को हम सभी जानते हैं, जब मध्यप्रदेश सरकार एवं चुनाव आयोग के द्वारा पंचायत चुनाव की तिथि को तय कर दिया गया था, लेकिन कांग्रेस पार्टी के द्वारा उत्पन्न किये गये व्यावधान के कारण न कि पिछड़ा वर्ग समुदाय को आरक्षण से वंचित होना पड़ा, बल्कि पूरी चुनाव प्रक्रिया की निरस्त हो गयी। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पिछड़ा वर्ग समुदाय का विरोध करते हुए अपनी करनी एवं कथनी को चरितार्थ कर, यह बता दिया कि हम पिछड़ा वर्ग समुदाय के साथ न तो कभी थे, न कभी रहेंगे।
आपने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही समाज के उस वर्ग के साथ रही है, जो कि पिछड़ा हुआ है। भाजपा सरकार और संगठन सदैव ही सबका साथ – सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रहा है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग समाज के उत्थान के लिए कई निर्णय भी लिए गये हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा हमेशा से ही पिछड़ा वर्ग समाज को धोखे में रखा गया और उनके साथ छल किया गया।
संगोष्ठी कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौरसिया ने किया एवं अंत में सभी का आभार संतोष यादव ने माना।