शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में करियर काउंसलिंग

इंदौर जिले के शासकीय विद्यालयों में अधोहस्ताक्षरकर्ता *पीएस मंडलोई उपसंचालक* जिला रोजगार कार्यालय इंदौर एवं कार्यक्रम समन्वयक *पीके गोयल* द्वारा दिए गए मार्गदर्शन अनुसार विद्याथियों की शासन की संकल्प योजना अंतर्गत जिले के शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में करियर काउंसलिंग की जा रही है जिसके अंतर्गत अध्ययनरत छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा उच्च शिक्षा हेतु प्रवेश, शासन की स्वरोजगार योजनाएं एवं संचालित प्रशिक्षण संस्थानों में चल रहे पाठ्यक्रमों के संबंध में जानकारी प्रदान की जा रही है करियर काउंसलिंग सत्र के साथ ही जिला प्रशासन (महिला बाल विकास विभाग तथा पुलिस विभाग) की सेफ सिटी कार्यक्रम के बारे में भी अवगत कराया जा रहा है तथा विद्याथियों में कन्याओं तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतु जन-जागृति लाने का प्रयास किए जा रहे हैं | दिनांक 6 जनवरी 2022 को इसी क्रम में शासकीय कन्या उर्दू हाई सेकेंडरी स्कूल बक्शी बाग में काऊंसलर धीरज जी हासीजा ने
जिला प्रशासन ( महिला बाल विकास विभाग तथा पुलिस विभाग) के सेफसिटी कार्यक्रम की जानकारी तथा संबंधित हेल्पलाइन नंबर की जानकारी प्रदान की । शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल मल्हार आश्रम बाणगंगा में भी काउंसलिंग संपन्न की गई । काउंसलिंग में *काउंसलर* डॉ धीरज हसीजा डॉ रचना बजाज, सुश्री प्रियंका तिवारी तथा *सब्जेक्ट एक्सपर्ट* के रूप में डॉ राकेश उपाध्याय,श्री महेश गौड़,श्रीमती अनुश्री उपाध्याय, श्री विजेंद्र सोगानी, श्री जितेंद्र पांचाल, सुश्रीओशिन कुंडल,श्रीमती रक्षा गुप्ता आदि ने मार्गदर्शन दिया । *भविष्य में की जाने वाली कैरियर काउंसलिंग में भी इस बारे में शासकीय स्कूलों में अवगत कराया जावेगा*