सैलून सेंटर की आड़ में अवैध रूप से जिस्मफरोशी का धंधा संचालित करने वाले अड्डे पर, क्राईम ब्रांच इंदौर की छापामार कार्यवाही

इंदौर  –पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध रूप से स्पा एवं सलून सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार व यौन कृत्य का कारोबार संचालित करने वाले आरोपियों के संबंध में आसूचना संकलित कर कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपयुक्त (क्राईम ब्रांच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे अवैध रूप से स्पा एवं सैलून सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच टीम को निर्देशित किया गया था ।

क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना विजयनगर क्षेत्र में Atoms Salon & Clinic के नाम से अवैध रूप संचालित सैलून सेंटर की आड़ में अनैतिक यौन कृत्य व देह व्यापार की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है जिसमें देशी–विदेशी युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा है। प्राप्त सूचना की पुष्टि हेतु क्राईम ब्रांच ने रैकी की जहां पर कुछ गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं जिसपर क्राईम ब्रांच टीम ने महिला थाने के साथ संयुक्त कार्यवाही कर Atoms Salon & Clinic के नाम से संचालित Spa सेंटर में छापामार कार्यवाही की गई जहां मौके पर केबिन में कई युवक युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले व कुछ आपत्तिजनक यौन सामग्री भी बरामद हुई।

क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में 10 युवतियों व 08 युवकों को मौके से हिरासत में लिया गया
जिसमें देशी–विदेशी युवतियां शामिल है तथा सैलून संचालक सहित ग्राहक भी दबोचे गये जोकि यौनाचार से अवैध लाभ अर्जित कर देह व्यापार का अड्डा,सैलून सेंटर की आड़ में संचालित कर रहे थे। गिरफ्तार किये गये युवकों में से *1. संजय पिता प्रह्लाद वर्मा निवासी 18/2 संविद नगर कनाडिया रोड, इंदौर उक्त सैलून सेंटर का कर्ताधर्ता है जिसके द्वारा जिस्मफरोशी के कारोबार को संचालित किया जा रहा था।* आरोपी संचालक पहले भी क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में जिस्मफरोशी के धंधे में जा चुका है जेल ।
शेष युवकों के नाम *2. नमन पिता मुरली लड्ढा निवासी नोबल अपार्टमेंट पलासिया इंदौर 3.नीरज पिता सलाग्राम सिंह निवासी नई जेल रोड झालावाड़ राजस्थान 4. विवेक पिता जगदीश नामदेव निवासी ग्राम खालवा जिला खंडवा 5.अशोक पिता मोहनलाल सिंगला निवासी हरसूद जिला खंडवा 6. वरुण पिता गुलंचचंद्र यादव निवासी ग्राम खालवा निवासी हरसूद जिला खंडवा 7. संदीप पिता उमाशंकर पाटीदार निवासी ग्राम खासरुद, बडनगर, जिला उज्जैन 8. संस्कार पिता सुरेश सिंह 202, सोनाक्षी नाश्ता सेंटर विजय नगर इंदौर के हैं।*

मौके पर कार्यवाही करते हुये टीम ने पाया कि अलग अलग केबिन में ग्राहकों के साथ सभी युवतियां निर्वस्त्र अवस्था में थी जहां पर यौन क्रिया में प्रयोग होने वाली आपत्तिजनक सामग्री भी मिली तथा संचालक संजय वर्मा ने स्वीकारा कि वह टोकन देकर ग्राहकों को अंदर भेजता था, जहां 2 से 3 हजार रूपये कमिशन युवतियों को देह व्यापार के लिये देता था तथा ग्राहकों से 5 से 10 हजार रूपये वह वसूलता था। स्पा संचालक के मालिक की तलाश जारी है।

*सभी 08 युवक व 10 महिलाओं सहित कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे लगभग 18 मोबाईल फोन व अन्य आपत्तिजनक सामग्री जप्त की गई है। आरोपियों के विरूद्ध महिला थाना जिला इंदौर में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत अपराध कायम* कर विवेचना में लिया गया है। सभी आरोपीयों से पूछताछ जारी है।