शिक्षित ही नही, जिम्मेदार भी बने , यातायात के नियमों का पालन करें

शिक्षित ही नही, जिम्मेदार भी बने , यातायात के नियमों का पालन करें,
स्वंय सुरक्षित रहे, दूसरों को भी सुरक्षित रखे ।

इंदौर । पुलिस कमिश्नर, महानगर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर प्रारंभ किये गये उक्त अभियान के तहत यातायात प्रबंधन की एजूकेशन विंग के प्र.आर. रंजीत सिंह व सुमंत सिह द्धारा सेंट पाल कॉलेज एवं नव चेतन हायर सेकंडरी स्कूल जाकर वहॉ उपस्थित विद्यार्थियों के साथ यातायात के नियमों के साथ-साथ सडक पर अपना व्यवहार कैसा हो, इस पर विस्तृत चर्चा की गई तथा यह बताया गया कि भारत में प्रतिवर्ष औसतन 1,50,000 लोगो की मृत्यु सडक दुर्घटना में होती है जो दुनिया में सबसे ज्यादा है । इसका प्रमुख कारण सडक पर हमारा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है ।
अत: हमारे लिये यह जरूरी है कि हम “ शिक्षित ही नही, जिम्मेदार भी बने, यातायात के नियमों का पालन करें, स्वंय सुरक्षित रहे, दूसरों को भी सुरक्षित रखे ।”
पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर श्री महेश चंद जैन द्धारा बताया गया कि अति. पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, श्री अनिल पाटीदार के नेतृत्व में यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।