अग्रवाल समाज जूनी  इंदौर  द्वारा  सेवा वर्ष में डायलिसिस एवं स्कूल फीस के लिए सहायता

अग्रवाल समाज जूनी  इंदौर  द्वारा  सेवा वर्ष में
डायलिसिस एवं स्कूल फीस के लिए सहायता

इंदौर । लगभग 50 वर्ष प्राचीन अग्रवाल समाज की संस्था श्री अग्रवाल समाज जूनी इंदौर का नए सिरे से गठन किया गया। संस्था ने वर्ष 2022 को ‘सेवा वर्ष’ के रूप में मनाने का संकल्प किया है। संस्था के प्रमुख दिनेश जिंदल एवं गोविंद मंगल ने बताया कि नए वर्ष में समाज की ओर से शिक्षा, चिकित्सा, गौसेवा, अनाथाश्रम, मुक्तिधाम, प्याऊ निर्माण, पौधरोपण तथा झुग्गी बस्तियों में दवाई एवं वस्त्र वितरण के सेवा प्रकल्प चलाए जाएंगे।

    आज संस्था की कोर कमेटी की पहली बैठक इंडियन कॉफी हाउस में रखी गई, जिसमें प्रतिवर्ष की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए होली मिलन, अन्नकूट महोत्सव, दीपावली एवं दशहरा मिलन, धार्मिक तथा अन्य मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। इसके साथ ही आज अपने पहले सेवा प्रकल्प में संस्था की ओर से आलोक नगर निवासी समाजबंधु कैलाश अग्रवाल को उनके निवास स्थान पर जाकर संस्था के संरक्षक गोविंद मंगल, समन्वयक दिनेश जिंदल, उपाध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल एवं महामंत्री विकास जिंदल ने डायलिसिस के लिए 5100 रुपए तथा बालिका को स्कूल फीस हेतु 2500 रुपए की सहायता राशि प्रदान की। संस्था की ओर से समाजबंधुओं की सहायता के लिए इस तरह के सेवा प्रकल्प निरंतर जारी रहेंगे।