जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप ने वृद्धाश्रमों के निराश्रित बुजुर्गों के साथ नया वर्ष मनाया

इंदौर, । जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप पी. एम. परिवार द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नववर्ष की शुरूआत सेवा गतिविधि के माध्यम से की गई। अध्यक्ष आशीष धारीवाल एवं नवीन अध्यक्ष श्रीमती बिंदिया मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह से दोपहर तक महावीर बाग, एयरपोर्ट रोड़, पर शहर के विभिन्न वृद्धाश्रमों, राजशांति आशियाना एवं दशरथ सेवाश्रम, पितृ पर्वत स्थित बुजुर्ग आश्रम में निवासरत करीब 125 से अधिक बुजुर्गों  के साथ कुछ सुखद पल व्यतीत करने का कार्यक्रम फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय नाहर एवं संरक्षक दिलीप जैन के आतिथ्या में आयोजित किया गया। इस दौरान अनेक भावुक पल भी देखने को मिले।

 यहां मंदिर दर्शन एवं तिलक लगाकर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इसके बाद उनके साथ ग्रुप सदस्यों ने मनोरंजक गेम्स खेले। अगले दौर में मनोरंजक अंताक्षरी का आयोजन रखा गया, जिसमें सभी ने खुले मन से गीत सुनाए। इसके साथ ही इन बुजुर्गों में से करीब 10 से अधिक व्यक्तियों ने अपनी गायन, मिमिक्री, पुराने संस्मरणका स्टेज प्रेजेंटेशन भी दिया। कार्यक्रम संयोजक पंकज कटारिया एवं दीपक कोठारी ने बताया कि बैठक व्यवस्था के माध्यम से सभी को मनुहारपूर्वक भोजन कराया गया एवं कार्यक्रम के अंत में रिटर्न गिफ्ट तथा फ्रुटबकेट देकर उन्हें ससम्मान वापस उनके आश्रम छोड़ा। इस तरह इन निराश्रित बुजुर्गों के साथ परिवार भाव से दिन बीताकर जैन सोशल ग्रुप के सदस्यों ने नए वर्ष की शुरूआत की । प्रचार सचिव श्री स्वप्निल संचेती ने बताया कि इस अवसर पर फेडरेशन एवं शहर के गणमान्य अतिथि साथ ही ग्रुप के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण भी भी उपस्थित थे।