इंदौर, 01 जनवरी । लगभग 350 वर्ष प्राचीन, लोहारपट्टी स्थित श्रीजी कल्याण धाम, खाड़ी के मंदिर पर भगवान श्रीजी, कल्याणजी एवं संकट हरण वीर हनुमानजी को समर्पित अन्नकूट महोत्सव का आयोजन महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में किया गया। मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद यह 14वां वार्षिकोत्सव था, जो धूमधाम से मनाया गया। संयोजक पं.पवनदास शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मणदास, महामंडलेश्वर स्वामी रामगोपालदास, महामंडलेश्वर राधे-राधे बाबा, महंत विजयरामदास सहित अनेक संतों-महंतों की उपस्थिति में भगवान को 56 भोग लगाने के बाद 108 दीपों से आरती की गई। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व महापौर डॉ. उमाशशि शर्मा, विधायक संजय शुक्ला सहित भक्तों ने भगवान से पूरे विश्व को हमेशा निरोगी रखने तथा ओमिक्रान जैसी बीमारियों से मुक्त रखने की प्रार्थना भी की । इसके साथ ही नए वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित यज्ञ, हवन में भी संतों के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भक्तों ने मंदिर स्थित सभी देवी-देवताओं के दर्शन कर नए वर्ष के पहले दिन सुख-शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए सैकड़ों भक्तों ने महाप्रसादी का पुण्य लाभ उठाया।