इंदौर, । श्री सनाढ्य ब्राह्मण समाज के रविवार 2 जनवरी को राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभकारज गार्डन पर होने वाले अ.भा. परिचय सम्मेलन के लिए अब तक 2 हजार से अधिक प्रविष्ठियां प्राप्त हो चुकी है। इनमें अधिकांश प्रत्याशी उच्च शिक्षित एवं स्वयं के व्यवसाय या नौकरी में स्थापित हैं। शहर में सनाढ्य बाहुल्य क्षेत्रों में घर-घर पीले चावल देकर न्यौता देने का काम मातृशक्ति कर रही हैं तो युवाओं का समूह भी धनराशि संग्रह में योगदान दे रहाहै।
सम्मेलन के लिए प्रकाशित बहुरंगी पुस्तिका का लोकार्पण संगठन के उपाध्यक्ष पं. भगवती शर्मा एवं अनिल शर्मा के आतिथ्य में पं. संजय उपाध्याय, पं. देवेद्र शर्मा आदि की मौजूदगी में संपन्न हुआ।