इंदौर . चोरी नकद जानी लूट डकैती आधी संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इन अपराधों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
पुलिस थाना किशनगंज क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 26.12.21 को फरियादी अर्जुन पिता सदू वास्कले उम्र 21 निवासी डी 92 बी सेक्टर सावेंर रोड बाणगंगा इन्दौर के द्वारा रिपोर्ट किया फरियादी कि रिपोर्ट पर से पल्सर मोटर सायकल MP 09 XC 3404 पर सवार तीन अज्ञात बदमाशो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 924 / 26.12.21 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध किया गया ।
मुखबिर की सूचना मिली कि आरोपी सुधीर पाटील तथा अनिल अहिरवार ये दोनो बदमाश घटना में प्रयुक्त लाल रंग की पल्सर मो.सा. क्रमांक MP 09 XC – 3404 से अपने साथी कपिल जोशी से मिलने के लिये जोशी मोहल्ला ऋषि पैलेस द्वारकापुरी गये है जिसपर से रजत किराना के पास गली नम्बर 02 ऋषि पैलेस द्वारकापुरी पहुचे जहाँ पर कपिल जोशी के घर से 01. कपिल पिता अशोक जोशी उम्र 30 साल निवासी रजत किराना के सामने गली नम्बर 02 ऋषि पैलेस द्वारकापुरी इन्दौर 02 अनिल पिता शंकर अहिरवार उम्र 19 साल निवासी जी -63 अहिरखेडी मल्टी द्वारकापुरी इन्दौर 03. सुधीर पिता सुरेश पाटील उम्र 21 साल निवासी जी 20 अहिरखेडी मल्टी थाना द्वारकापुरी इन्दौर को पकडा तथा आरोपी अनिल अहिरवार से घटना में प्रयुक्त काले रंग की पल्सर मो . सा . MP 09 XC – 3404 को जप्त किया गया ।
प्रकरण में आरोपी अंकित यादव , अनिल अहिरवार , सुधीर पाटील कपिल जोशी को गिरफतार किया गया परन्तु बदमाशो का एक अन्य साथी अभिषेक फरार था जिसके संबंध में आरोपियो से हिकमतअमली से पुछतांछ करते अभिषेक अपनी बुआ के घर नागझिरी जिला उज्जैन भाग गया है । बाद नागझिरी उज्जैन से आरोपी अभिषेक उर्फ अब्बू माडल पिता सुरेश पाटील उम्र 19 साल निवासी जी -20 अहिरखेडी मल्टी द्वारकापुरी इन्दौर को गिरफ्तार किया गया । तथा उक्त आरोपियो से लूटे गये मश्रुका 01 लाख 52 हजार रूपये बरामद किया गया । इस प्रकार पुलिस थाना किशनगंज के अधिकारी व कर्मचारियो के द्वारा व्यवसायिक कार्यकुशलता पूर्वक अपराध क्रमांक 924/21 धारा 394 भादवि में लूटे गये मश्रुका 1 लाख 52 हजार रूपये व पल्सर मोटर सायकल MP 09 XC – 3404 को जप्त किया व 05 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में थाना प्रभारी किशनगंज श्री अरूण कुमार सोलंकी के नेतृत्व में उप निरीक्षक गुलाबसिंह रावत , सउनि मुकेश मुगदल स.उ.नि. रूपलाल मोरे , प्र . आर . 812 पंकज , प्र.आर. 2527 राकेश , प्र . आर . 181 कमल चौहान , प्र . आर . 594 सुभाष चौहान , प्र.आर. 431 रणजीत , प्र . आर . 1888 रामेश्वर , आरक्षक 3740 विजय राजावत का सराहनीय योगदान रहा ।