इंदौर~ भारत देश की सबसे बड़ी एवम लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली पार्टी का 137 वा स्थापना दिवस आज 28 दिसम्बर को गाँधी भवन काँग्रेस कार्यालय में मनाया गया ।
सबसे पहले ध्वज परिवर्तन हुवा पश्चात शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल को सेवादल अध्यक्ष मुकेश यादव ने सलामी देकर ध्वज वन्दन किया।।
सेवादल अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि पहले वंदेमातरम का गाण हुवा फिर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के संदेश का वाचन शहर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ काँग्रेस नेताओ सर्वश्री लक्ष्मी पुंडलिक, रमेश घाटे,श्यामसुंदर यादव,लेखराज नरवले,हलीमा बी का एवं सेवादल के पूर्व अध्यक्ष श्री ओंकार यादव जी का सम्मान उनके निवास पर जाकर किया गया एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली एवं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री अश्विन जोशी, रमेश यादव उस्ताद,नरेंद्र सलूजा,शेख अलीम,राजेश चौकसे,विभा बिंदु डागोर,मुकेश झांझोट पंछी, शशि यादव,शशि हाड़ा आदि उपस्थित थे।
काँग्रेस स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि आज जो साम्प्रदायिक ताकते देश को तोड़ने का काम कर रही है,उसका हम डटकर मुकाबला करेंगे,देश मे सत्ता धारी भाजपा द्वारा जो झूट का माहौल बनाया जा रहा है हम उनको उजागर करेंगे,और फिर से देश एवं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने और फिर से कांग्रेस का तिरंगा लहराये यह हमारी प्राथमिकता रहेगी।
स्थापना दिवस के अवसर पर शैलेश गर्ग,इम्तियाज बेलिम, वीरू झांझोट,धर्मेन्द्र गेंदर,सन्नी राजपाल,सत्यनारायण सलवाड़िया जौहर मानपुरवाला उपस्थित थे।।
कार्यक्रम का संचालन संजय बाकलीवाल ने किया अंत मे सेवादल अध्यक्ष मुकेश यादव ने आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया।