काँग्रेस पार्टी का 137 वा स्थापना दिवस कल 28 को गाँधी भवन में मनाया जावेगा
इंदौर~ शहर काँग्रेस के अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कल दिनांक 28 दिसम्बर को काँग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस गाँधी भवन काँग्रेस कार्यालय में मनाया जावेगा ।
इस अवसर पर शहर के पाँच प्रमुख काँग्रेस नेताओ का एवं सेवादल के पूर्व अध्यक्ष श्री का सम्मान किया जावेगा।।
मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के संदेश का वाचन किया जावेगा। वन्दे मातरम राष्ट्रगीत से सुबह 10.30बजे कार्यक्रम का आरंभ होंगा।पश्चात शहर काँग्रेस अध्यक्ष द्वारा ध्वज वंदन किया जावेगा।वरिष्ठ नेताओं का उदबोधन होंगा अंत मे राष्ट्रीय गीत पर कार्यक्रम का समापन होंगा।
शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि काँग्रेस स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर शहर के प्रमुख कांग्रेसी श्री छोटू शुक्ला,श्री लेखराज नरवले,श्रीमती सरोज भाटिया,श्री रमेश घाटे,श्रीमती लक्ष्मी पुंडलिक, श्रीमती उमा सोनी,श्री जगमोहन गढ़वाल,श्री ईश्वर जोशी का सम्मान किया जावेगा।।
सेवादल अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि कल काँग्रेस स्थापना दिवस के साथ सेवादल का 98 वा स्थापना दिवस है,इस अवसर पर शहर काँग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में काँग्रेस कार्यालय गांधी भवन में ध्वज वंदन किया जावेगा एवं वरिष्ठों का सम्मान किया जावेगा।।
अंत मे आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन होंगा।