31st December पार्टी के लिए अवैध शराब की तस्करी करने वाला आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना लसूडिया की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार

इंदौर । शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायण चारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध शराब एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतू “आपरेशन प्रहार एवं नार्को हेल्पलाईन” अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया को निर्देशित किया गया । कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना लसूडिया क्षेत्र में खालसा चौक निरंजनपुर के पास से एक व्यक्ति रिक्शा में अवैध शराब शहर में बेचने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते, *क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना लसूडिया के द्वारा संयुक्त कार्यवाही* करते हुए उक्त खालसा चौक निरंजनपुर के पास मुखबिर द्वारा बताए रिक्शा को घेराबंदी कर पकड़ा, रिक्शा चालक आरोपी का नाम पूछते बताया *.दीपक नरवरिया पिता मानसिंह नरवरिया निवासी भागीरतपुरा,बाणगंगा इंदौर* बताया
रिक्शा की तलासी लेते रिक्शा में 73 बॉटल अंग्रेजी शराब मिली,जिसके संबंध में वेध लाइसेंस पूछते नई होना बताया