रोजगार कार्यालय इन्दोर द्वारा स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थी की काउंसलिंग

इंदौर । शासन की संकल्प योजना के अंतर्गत जिले के शासकीय हाई स्कूल हायरसेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों की काउंसलिंग किए जाने के लिए प्राप्त निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय इन्दोर द्वारा स्कूलों अध्ययनरत विद्यार्थी की काउंसलिंग की जाकर मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है । यह कार्य दिनांक 17 दिसंबर 2021 से (शहरी क्षेत्र के स्कूलों) में काउंसलिंग प्रारम्भ किया गया है । इसी क्रम में आज *24 दिसंबर को शासकीय सुभाष स्कूल बडागणपति, इन्दोर तथा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, भागीरथपुरा इन्दोर* मैं काउंसलिंग कर छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान कर एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंकिंग, MPPSC/SSC/UPSC के माध्यम से शासकीय नौकरी कैसे प्राप्त कर सकते हैं, उसकी तैयारी कैसे करे तथा उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश हेतु विभिन्न परीक्षाओं की के अतिरिक्त शासन की स्वरोजगार योजनाओं एवं कौशल विकास अंतर्गत चल रहे प्रशिक्षण कोर्सों के संबंध में काउंसलर ओर विषय विशेषज्ञ के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान किया गया । इसके साथ ही नैतिक शिक्षा के बारे में भी बताया गया और वर्तमान में किन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मौजूद है। इस मौके पर बच्चो को संकल्प भी दिलाया कि वो अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के साथ साथ कॉलेज की पढ़ाई फुल टाइम, रेगुलर माध्यम से करेंगे और एक अच्छे नागरिक बनेंगे।
इस अवसर पर काउंसलर डॉ लवीना सिंह तथा विषय विशेषज्ञ के रूप में श्री महेश गोड, सुश्री अनुश्री, श्री विजेन्द्र सोगानी ने छात्रों को मार्गदर्शन दिया। आज के इस कार्यक्रम में रोजगार विभाग, भारत सरकार में पदस्थ श्री पुनीत जैन द्वारा भी छात्रों को महत्वपूर्ण कैरियर टिप्स दिए गए। रोजगार विभाग से श्रीमती सरोज पटेल, विद्यालय प्राचार्य श्रीमती जैसवाल व अन्य शिक्षकगण भी मौजूद रहे।