*पगड़ी रस्म कार्यक्रम में नेत्रदान का संकल्प लिया-*


* माचलपुर के पास बड़गांव में आयोजित पगड़ी कार्यक्रम में मृतका के देवर एवं पुत्री दामाद ने नेत्रदान का संकल्प लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की-*
नवज्योति नेत्रदान समिति के प्रयासों से क्षेत्र में नेत्रदान के प्रति लोगों में लगातार जागरूकता बढ़ती जा रही है, इसी जागरूकता से प्रेरित होकर नेत्रदान संकल्प की अनूठी पहल पास के बड़गांव गांव में देखने को मिली, जब मेडतवाल समाज के पगड़ी रस्म कार्यक्रम में मृतक श्रीमती गीता बाई के पगड़ी रस्म कार्यक्रम में मृतका के देवर सेठ बालचंद गुप्ता एवं पुत्री मंगला गुप्ता और दामाद द्वारकेश गुप्ता के द्वारा नेत्रदान का संकल्प लिया गया।
सैकड़ों समाज सदस्यों एवं रिश्तेदारों के बीच सेठ बालचंद एवं पुत्री दामाद मंगला द्वारकेश गुप्ता ने नेत्रदान का संकल्प लेते हुए कहा कि मृत्यु के बाद हमारा जीवन किसी को नया जीवन प्रदान कर सके इसी परोपकारी पहल के द्वारा मृतका को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है, यही सोच कर उन्होंने सभी समाज सदस्यों के बीच नेत्रदान का संकल्प लिया है ताकि और अधिक लोग इसके लिए प्रेरित हो सके।
संकल्प प्राप्तकर्ता नवज्योति नेत्रदान समिति की पूजा गुप्ता ने बताया कि भवानीमंडी निवासी शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र और भारत विकास परिषद के नेत्रदान प्रभारी कमलेश दलाल के सहयोग से जीरापुर में नेत्रदान जागरूकता का कार्य प्रारंभ हुआ है, जिसके सकरात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं, और दृष्टिदान के परोपकारी कार्य को समर्थन देते हुए लगातार नगरवासी नेत्रदान का संकल्प लेने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। अधिकांश नगरवासियों ने अपने जन्मदिवस और विवाहदिवस को नेत्रदान का संकल्प लेकर सेलिब्रेट किया है, परंतु यह पूरे क्षेत्र में पहली बार हुआ है जब किसी पगड़ी के कार्यक्रम में परिवार सदस्यों ने नेत्रदान का संकल्प लिया गया है।
उपस्थित सभी समाज सदस्यों एवं रिश्तेदारों ने नेत्रदान संकल्प पढ़ता हूं कि इस अनूठी पहल के लिए सराहना की है, एवं नवज्योति नेत्रदान समिति के पूजा गुप्ता, बीजेपी मंडल अध्यक्ष विष्णु सिंह पवार, शिक्षक गिरिराज गुप्ता, शिक्षक आराधना शर्मा, अनिल सैन आदि के द्वारा नेत्रदान संकल्पकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
नवज्योति नेत्रदान समिति की सदस्य एवं राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी की प्रांतीय उपाध्यक्ष पूजा गुप्ता ने बताया कि सामाजिक कार्य में अग्रणी सेठ बालचंद गुप्ता ने जीरापुर में हो रहे नेत्रदान के कार्यों से प्रभावित अपनी भाभी गीता बाई के पगड़ी कार्यक्रम को अपने नेत्रदान का संकल्प लेकर आयोजित करने का निर्णय लिया तथा उनके निर्णय की जानकारी जब मृतका के इंदौर निवासी पुत्री और दामाद मंगला द्वारकेश गुप्ता को प्राप्त हुई तो उन्होंने भी आगे होकर सभी समस्त समाज सदस्यों एवं उपस्थित रिश्तेदारों के बीच अपने नेत्रदान का संकल्प लिया जिससे अधिकतम लोगों को नेत्रदान के विषय के लिए प्रेरित किया जा सके।


मध्यप्रदेश दर्शन से प्रदेश प्रभारी अरुण मण्डलोई की रिपोर्ट