लोहारपट्टी स्थित खाड़ी के मंदिर पर 25 दिस. से भागवत ज्ञान यज्ञ होगा

 

इंदौर, । लोहारपट्टी स्थित श्रीजी कल्याण धाम, खाड़ी के मंदिर पर 25 से 31 दिसम्बर तक मालवा माटी के लाड़ले संत भागवत प्रवक्ता पं. अनिल शर्मा के श्रीमुख से हंसदास मठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में श्रीमद भागवत ज्ञान का संगीतमय आयोजन लोहारपट्टी स्थित खाड़ी के मंदिर पर होगा। संयोजक पं. पवनदास शर्मा ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 3 से सायं 7 बजे तक होगी। राधारानी महिला मंडल की बहनों ने इस कथा का यजमानत्व स्वीकार किया है। कथा स्थल पर भक्तों की सुविधा के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं।

1 जनवरी को अन्नकूट- पं. पवनदास शर्मा के अनुसार खाड़ी के मंदिर पर श्रीजी कल्याणधाम के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार 1 जनवरी को संकटहरण वीर हनुमानजी को समर्पित अन्नकूट महोत्सव का आयोजन होगा। सायं 6 बजे से श्रृंगार, भोग, आरती के बाद सायं 7 से रात 10 बजे तक महाप्रसादी में आमंत्रित श्रद्धालु शामिल होकर कल्याणजी एवं हनुमानजी की महाआरती में भाग लेंगे। मंदिर स्थित देवालयों का पुष्प श्रृंगार भी होगा।