जिला रोजगार कार्यालय इन्दोर द्वारा शहरी क्षेत्र के स्कूलों में काउंसलिंग प्रारम्भ

इंदौर । शासन की *संकल्प योजना के अंतर्गत* जिले के शासकीय हाई स्कूल हायरसेकेंडरी स्कूल में  अध्ययनरत विद्यार्थियों की काउंसलिंग किए जाने के लिए प्राप्त निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय इन्दोर द्वारा काउंसलिंग हेतु टीम तैयार कर उन स्कूलों में जहां 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी अध्ययन करते हैं , वहाँ भिजवाई जाकर मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है । यह कार्य दिनांक 17 दिसंबर 2021 से (शहरी क्षेत्र के स्कूलों) में काउंसलिंग प्रारम्भ की गई । इसी क्रम में आज *20 दिसंबर को शासकीय कन्या एवं बालक हाई सेकेंडरी स्कूल बिजलपुर तथा शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल राजेन्द्रनगर* इन्दोर मैं काउंसलिंग कर छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान कर एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रवेश तथा उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश की जानकारी प्रदान करने के साथ साथ शासन की स्वरोजगार योजनाओं एवं कौशल विकास अंतर्गत चल रहे प्रशिक्षण कोर्सों के संबंध में काउंसलर ओर विषय विशेषज्ञ के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान किया गया । इस अवसर पर *कार्यक्रम समन्वयक के रूप में कार्यलय के श्री पवन कुमार गोयल के साथ-साथ काउंसलर डॉ लवीना सिंह ,डॉ रचना बजाज,तथा विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ उर्वशी पटौदी, सुश्री पायल मेघानी, श्री राकेश उपाध्याय जी,श्री महेश गौड़ जी, श्री जितेंद्र पांचाल,श्री प्रवीण यादव* ने काउंसलिंग कर मार्गदर्शन प्रदान किया ।
कार्य हेतु जिले के शासकीय स्कूलों से प्राप्त दिनांक एवं समय अनुसार यह प्रकिया निरंतर आगामी आदेश तक चलती रहेगी