हंसदास मठ पर अन्नकूट महोत्सव में 108 दीपों से हुई रणछोड़जी की आरती

इंदौर, ।  बड़ा गणपति पीलिया खाल स्थित हंसदास मठ पर भगवान रणछोड़जी, पंचमुखी हनुमानजी एवं टीकमजी को समर्पित अन्न्कूट महोत्सव का आयोजन जगदगुरु द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश्वर, स्वामी राजेन्द्रदास देवाचार्य एवं पीपलखूंटा के श्रीमहंत  दयाराम दास महाराज दाड़कीवाले बाबा के मुख्य आतिथ्य एवं मठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में मनाया गया। मठ के पं. पवनदास शर्मा ने बताया कि इस मौके पर 108 दीपों से महाआरती की गई और सभी देवालयों को 56 भोग समर्पित किए गए।

बसंत पंचमी पर होगा  लक्ष्मीनारायम महायज्ञ-पं. शर्मा ने बताया कि मठ पर बसंत पंचमी को भव्य लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, यज्ञोपवीत संस्कार एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। इसमें मठ के संस्थापक स्वामी हंसदास महाराज, उनके गुरु महंत रामरतनदास, लक्ष्मीनारायण एवं राधा-कृष्ण तथा दास हनुमानजी की प्रतिमाएं शामिल हैं, जो जयपुर से बनकर मठ पर आ चुकी हैं।