इंदौर~ आगामी होने वाले पंचायत हेतु पंचायत समन्वय समिति की मीटिंग गांधी भवन जिला कांग्रेस कार्यालय पर इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव की अध्यक्षता एवम कांग्रेस प्रभारी रवि जोशी जी की मुख्य उपस्थित में संपन्न हुई।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद सदस्य के लिए जिला पंचायत वार्ड में स्थानीय नेताओं की समिति गठित की गई,यह समिति 18 दिसम्बर तक जिला कांग्रेस को जीतने वाले उम्मीदवारों की सूची सोपेगी।।
बैठक में आगामी चुनाव में मुख्य मुद्दे महँगाई, बेरोजगारी, काले कृषि कानून में जान गंवा चुके किसानों के प्रति सहानुभूति और खासकर मध्यप्रदेश विधुत मंडल द्वारा की जा जबरन वसूली,पहले सरकार द्वारा कोरोना में विद्युत बिल माफ करने की घोषणा को लागू करवाना एवं जबरन वसूली रोकना मुख्य मुद्दे रहेंगे।।।
प्रभारी श्री रवि जोशी ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र की जनता भाजपा की नीतियों से परेशान है,काँग्रेस इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर जनता की आशाओं पर खरे उतरेंगी।
समिति उमीदवारो के बीच समन्वय का काम भी करेगी।
जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कहा कि आगामी बैठक 19 दिसम्बर को समिति की मीटिंग में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सदस्यों की सूची जारी कर दी जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी श्री रवि जोशीजी,सदाशिव यादवजी,प्रेमचंद गुड्डू जी,विशाल पटेलजी,विनय बाकलीवालजी,संजय शुक्लाजी एवं मोर्चा संगठन के अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेलजी दौलत पटेलजी एहसान पटेलजी नरेंद्र मंडलोईजी जितेंद्र यादवजी आदि उपस्थिति थे।।