सांसद गुप्ता व मंत्री देवड़ा के प्रयासों से मिली सौगात
राजस्थान सीमा तक होगा सड़क निर्माण
मंदसौर। बुधवार को सेंट्रल रोड फंड से मध्य प्रदेश को 23 सड़क निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई। 1814 करोड़ रुपए की कुल लागत की इन स्वीकृतियों में मंदसौर जिले के लिए भी एक बड़ी सौगात प्राप्त हुई है।
मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा के ग्राम बही, बालागुड़ा, अंबाव, कनघट्टी, उग्राम होते हुए राजस्थान सीमा तक करीब 26 किलोमीटर लंबे सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति प्राप्त हो गई है। सड़क निर्माण हेतु ₹26 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि भी स्वीकृत कर दी गई है। इस सड़क के निर्माण से संपूर्ण मल्हारगढ़ विधानसभा सहित क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात प्राप्त होगी। सड़क की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश शासन के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री जगदीश देवड़ा एवं सांसद श्री सुधीर गुप्ता के प्रति स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों ने आभार प्रकट किया है।*
*मंडल अध्यक्षगण श्री सामंत सिंह शक्तावत, श्री जितेंद्र जाट, श्री राजेंद्र सिंह राणा एवं श्री जीवन शर्मा ने इस महत्वपूर्ण स्वीकृति को विकास की बड़ी सौगात निरूपित करते हुए कहा कि मंत्री श्री देवड़ा एवं सांसद श्री गुप्ता के प्रयासों से स्वीकृत हुई सड़क से इस क्षेत्र में आवागमन सुविधा बढ़ेगी और नागरिकों को समय की भी बचत होगी।