राजबाडा महल इन्दौर स्थित मल्हार मार्तण्ड संग्रहालय से बेशकीमती नन्दी की मूर्ति चोरी करने वाले दो शातिर चोर, पुलिस थाना सर्राफा की गिरफ्त में
इंदौर – -इन्दौर शहर मे चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने तथा चोरी के अपराधो की पतारसी करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने बाबत कमिश्नर आँफ पुलिस इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र तथा एडिशनल कमिश्नर आँफ पुलिस इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे डीसीपी इन्दौर जोन -3 एवं 4 श्री महेशचन्द्र जैन, एडीसीपी इंदौर जोन -4 श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन में एसीपी सराफा श्री एस के तोमर द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सराफा द्वारा राजबाडा महल स्थित मल्हार मार्तण्ड संग्रहालय से चोरी गई बेशकीमती नन्दी की मूर्ति को रिपोर्ट के मात्र 12 घंटे के अंदर बरामद चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है।
दिनांक 14.12.2021 को फऱियादी मैनेजर –देवस्थान खासगी ट्रस्ट नाम -राजेन्द्र जोशी पिता सुखदेव प्रशाद जोशी उम्र 62 साल नि.47/एम खातीवाला टैंक थाना जूनी इन्दौर द्वारा मल्हार मार्तण्ड संग्रहालय राजबाडा महल से गई बेशकीमती नंन्दी की मूर्ति के गायब होने की रिपोर्ट थाना सराफा पर कराई थी। जिस पर से थाना सराफा पर अपराध क्रमांक 130/21 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया ।
दौराने विवेचना आरोपियो की तलाशी तथा चोरी गया मश्रुका बरामदगी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार थाना प्रभारी सराफा श्री सुनील शर्मा के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया तथा घटना स्थल व आसपास के क्षेत्र मे सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये। जहाँ सीसीटीवी फुटेज मे दो संदेही व्यक्ति घटना स्थल मल्हार मार्तण्ड संग्रहालय राजबाडा महल मे दिखाई दिये । उक्त दोनो व्यक्ति मे से एक ने संग्रहालय की गैलरी मे स्थित नन्दी की मूर्ति को झोले मे डालकर ले जाते दिखाई दिये । उक्त संदेहियो के आने जाने के रास्ते को सीसीटीवी के माध्यम से ट्रेक किया गया । पुलिस टीम ने रूट ट्रेक करते हुए गोम्मटगिरी नया बसेरा मल्टी गाँधीनगर इन्दौर पहुचे जहाँ मुखबिरो की जाल फैलाकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त संदेहियो की तलाश की गई । तलाश करते संदेहियो की करन उर्फ कन्नू पिता जीतू बंजारा उम्र 18 साल नि. 201 ब्लाँक एफ गोम्मटगिरी मल्टी इन्दौर तथा संतोष उर्फ अंडा पिता बामनराव गोपने उम्र 30 साल नि. आई ब्लाक 213 गोम्मटगिरी मल्टी इन्दौर के रूप मे पहचान हुई । जिस पर पुलिस टीम ने दोनों आऱोपियो को पकड़कर पूछताछ करने पर उक्त मूर्ति धरम प्रजापति पिता इन्द्रकुमार प्रजापति नि. प्रजापतिपुरा बडागणपति इन्दौर को बेचना बताया। जिस पर टीम ने उक्त आरोपी से बेशकीमती पीतल की नन्दी की मूर्ति बरामद कर धारा 411 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया । उक्त सराहनीय कार्य मे पुलिस द्वारा अत्यन्त लगन व मेहनत से कार्य करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार करने व चोरी गया मश्रुका बरामद करने सफालता प्राप्त की ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना सराफा निरी. सुनील शर्मा, उनि. अक्षय खडिया, सउनि. गजेन्द्र सिंह यादव, आर.3611 रोहित पाराशर,आर.2323 सुभाष की मुख्य भूमिका रही।