दत्त जयंती महोत्सव में कल एक शाम सांवरिया के नाम – परसों सुबह पालकी यात्रा

दत्त जयंती महोत्सव में कल एक शाम सांवरिया के नाम – परसों सुबह पालकी यात्रा

इंदौर, । परशुराम महासभा की जिला इकाई, दत्त नगर रहवासी संघ, महाराष्ट्र मंडल पश्चिमी क्षेत्र इंदौर के तत्वावधान में इस वर्ष भी दत्त जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार 18 दिसम्बर को सुबह 7 बजे पालकी यात्रा निकाली जाएगी। सायं  6 दत्त मंदिर पर आरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन भी होगा। इसके पूर्व शुक्रवार 17 जनवरी को सायं 7 बजे दत्त नगर चौराहा स्थित दत्त मंदिर पर महिला शक्ति दत्त नगर की मेजबानी में ‘ एक शाम सांवरिया के नाम’ कार्यक्रम होगा जिसमें भजन गायक सागर राठौर अपनी मनोहारी प्रस्तुतियां देंगे।

आयोजन समिति के प्रमुख पं.संजय मिश्रा ने बताया कि आज सायं राजेन्द्र नगर टंकी हाल पर आयोजित बैठक में महोत्सव के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया गया। बैठक में महाराष्ट्र मंडल पश्चिम क्षेत्र की ओर से श्रीमती शुभांगी पारुलकर, श्रीमती छाया चौधरी, परशुराम महासभा महिला मंडल से डिम्पल शर्मा, गायत्री तिवारी, सीमा ओझा, दत्त नगर रहवासी संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा, राजेन्द्र रामावत एवं हेमंत चंद्र भास्कर की उपस्थित में इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर ली गई। शनिवार को पालकी यात्रा दत्त मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पहुंचेगी। मार्ग में भजन गायक महेश ठाकुर अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।  मार्ग में अनेक स्थानों पर पालकी का पूजन होगा। पुरुष कुर्ता-पाजामा या धोती-कुर्ता तथा  मातृशक्ति पीली साड़ी पहनकर पालकी यात्रा में शामिल होंगे। दत्त नगर मंदिर पर 17 दिसम्बर को आयोजित भजन संध्या में महिला शक्ति की ओर से कविता पाटीदार, रानी राठौर, श्यामा सोनी, मंगला वर्मा एवं वंदना भानपुरकर को