इंडियन ऑयल ने दिव्यांग बच्चों के साथ
मनाया ‘छोटू’ का पहला जन्मदिन
इंदौर, । इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा गैस उपभोक्ताओं के लिए एक वर्ष पूर्व लांच किए गए पांच किलोग्राम वजन के रसोई गैस सिलेंडर के एक वर्ष पूर्ण होने पर स्कीम 74 स्थित मल्टीपल डिसेबल्ड स्कूल, अनुभूति विजन सेवा संस्थान पर दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटकर इस ‘छोटू’ सिलेंडर का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने भी अपनी अदभुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए गीत, संगीत एवं कविताओं की प्रस्तुतियां तो दी ही, चित्रकला स्पर्धा में भी उत्साह के साथ भाग लिया। इंडियन ऑयल के एलपीजी मैनेजर विवेक चौकसे ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर उत्कृष्ट चित्र बनाने वाले प्रथम तीन बच्चों को पुरस्कार दिए गए और अन्य 60 बच्चों को टीशर्ट एवं लोअर भेंट किए गए। इस अवसर पर इंडेन गैस के वितरक गोविंद मंगल मंगलश्री, धीरज राठौर, श्रीकांत कोहली, एस.के. पाराशर, सिमरन आदि भी मौजूद थे जिन्होंने गैस वितरकों की ओर से बच्चों की मेस के लिए 4100 रुपए की सहयोग राशि भी भेंट की। स्कूल में विशेष सजावट भी की गई थी। व्यवस्थापक श्रीमती चंचल सलारिया ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। आभार माना गोविंद मंगल ने। इस विशिष्ट आयोजन की सभी अतिथियों ने खुले मन से सराहना की।