विधायक संजय शुक्ला के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 9 का जत्था होगा रवाना
*पहले जत्थे में 600 नागरिक जाएंगे रामलला के दर्शन करने*
इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के नागरिकों की अयोध्या यात्रा के सिलसिले की शुरुआत 18 दिसंबर को होने जा रही है । क्षेत्र के विधायक संजय शुक्ला के प्रयास से हो रही इस अयोध्या यात्रा में पहले जत्थे में वार्ड क्रमांक 9 के श्रद्धालु जाएंगे । इस जत्थे में 600 नागरिक अयोध्या के लिए रवाना होंगे ।
विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि रामलला की जन्मभूमि अयोध्या की यात्रा करने और वहां पर रामलला के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं में बहुत ज्यादा उत्साह होता है । हर व्यक्ति राम लला की जन्मस्थली पर जाकर प्रभु श्री राम के दर्शन करना चाहता है । इस हकीकत को ध्यान में रखते हुए ही हमने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के हर वार्ड से एक जत्था अयोध्या यात्रा पर भेजने का फैसला लिया है । इस यात्रा की शुरुआत 18 दिसंबर को होने जा रही है ।
विधायक शुक्ला ने बताया कि इस दिन इंदौर पटना एक्सप्रेस ट्रेन से विधानसभा क्षेत्र में एक के वार्ड क्रमांक 9 के श्रद्धालु नागरिकों का जत्था अयोध्या की यात्रा पर रवाना होगा । यह नागरिक दोपहर 11:00 बजे मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर एकत्र होंगे । वहां पर भगवान शिव का अभिषेक करने के उपरांत अयोध्या जाने के लिए रेलवे स्टेशन रवाना होंगे । स्टेशन से इन यात्रियों को लेकर ट्रेन 1.40 बजे रवाना होगी । इन सभी यात्रियों को विधानसभा क्षेत्र के 1 के सैकड़ों श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं देंगे ।
विधायक शुक्ला ने बताया कि इस पहले जत्थे में 600 यात्री रवाना हो रहे हैं । इन सभी यात्रियों का आना-जाना, ठहरना, खाना-पीना, घूमना- फिरना सभी चीजों की व्यवस्था कर दी गई है। इन यात्रियों की 21 दिसंबर को वापसी होगी।
यह है आगे का कार्यक्रमशु – शुक्ला ने बताया कि अयोध्या यात्रा का कार्यक्रम ऐसा है वार्ड नं. 9 का दल18 दिसम्बर, वार्ड नं. 11का दल 15 जनवरी, वार्ड नं. 5 का दल 12 फरवरी, वार्ड नं. 12 का दल 5 मार्च, वार्ड नं. 6 का दल 15 अप्रेल को अयोध्या जाएगा ।