श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ा जनसैलाब,सैकड़ों भक्तों को लगाई वैक्सिन
इंदौर। दुनिया का हर काम छोड़ कर भगवान की भागवत कथा जरूर ध्यान से सुनना चाहिए, भगवान जीवन में हमेशा भक्तों को मार्ग प्रशस्त करते हैं,विश्वास जरूरी है, भागवत का फल मिलता है, जिनके घर में बेटियां होती है वो परम सौभाग्यशाली होते हैं, बेटियों से घर में महक व चहल पहल रहती है,कथा में आने से मनुष्य की धर्म के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझ में आती है, धर्म की सेवा अवश्य करें धर्म की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है, धर्म की सेवा संत करते हैं, जीवन में संबध ही दुखी करते है, पूरे विश्व में हिंदू धर्म जैसा कोई धर्म नहीं है, अपने आदरणीय लोगों के प्रति आदर श्रद्धा समर्पण रखना ही भक्ति है, भक्ति भाव से भागवत का श्रवण करना चाहिए इससे हर इच्छा की पूर्ति होती है, बड़ों का अपमान कभी नहीं करें, भागवत मनुष्य का कल्याण जरूर करती है, माता-पिता का कभी अनादर नहीं करना चाहिए उनकी सेवा प्रतिदिन करना चाहिए अच्छे इंसान बने, जीवन में मनुष्य को नशा कभी नहीं करना चाहिए इससे उसका समाज में मान सम्मान नही रहता है इसलिए जीवन में सिर्फ भक्ति का नशा करे, मन में शांति बहुत जरूरी है।यह बातें मंगलवार को पंडित देवकीनंदन ठाकुर ने स्कीम नं. 78 स्थित मां कनकेश्वरी परिसर, बावड़ी वाले हनुमान मंदिर में मां कनकेश्वरी देवी सेवा न्यास द्वारा स्वर्गीय प्रकाश चंद्र रजक की स्मृति में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कहीं उन्होंने कहा कि जीवन में अपने बच्चो को संत महात्माओं आशीर्वाद जरूर दिलवाना चाहिए,कथा में प्रतिदिन जो भोजन प्रसादी का वितरण हो रहा है वह अमृत है इसे जरूर ग्रहण करें। विधायक रमेश मेंदोला ने बताया कि भागवत कथा के साथ साथ स्वास्थ्य का संदेश भी दिया जा रहा है कथा स्थल पर बने टीकाकरण केंद्र में सैकड़ों लोगों टीका लगाया जा रहा है,मंगलवार को कथा में भक्तो का जनसैलाब उमड़ा, पं,देवकीनंदन ठाकुर ने व्यासपीठ से कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की,कथा में कोरोना के नियमो का पालन किया जा रहा है कथा में श्री ध्रुव चरित्र विराट सृष्टि का वर्णन किया गया।
व्यासपीठ का पूजन अर्चन विधायक रमेश मेंदोला,मुख्य यजमान सूरज रजक, चंदू शिंदे,राजेंद्र राठौर, मुन्नालाल यादव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनोज ठाकुर,सुरजीत सिंह वालिया,मनोज मिश्रा,निक्की राय, बृजेश शुक्ला,गणेश गोयल, सुमित मिश्रा सहित अन्य भक्तो ने किया। विधायक मेंदोला व मुख्य यजमान सूरज रजक ने बताया कि कथा 19 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक स्कीम नं. 78 स्थित मां कनकेश्वरी परिसर, बावड़ी वाले हनुमान मंदिर पर होगी।