सफल और खुशहाल जीवन के लिए गीता” विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन

 

इंदौर ।  आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इसी क अंतर्गत खादी ग्रामोद्योग भवन भोपाल द्वारा खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री हेतु 15 दिवसीय “खादी बाज़ार-2021” विशेष खादी प्रदर्शनी का आयोजन अर्बन हाट बाजार में किया जा रहा है l मंगलवार को खादी बाज़ार में टेक्सटाइल एशोसियेशन आफ इंडिया की मध्य प्रदेश इकाई द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष्य में *सफल और खुशहाल जीवन के लिए गीता” विषय* पर एक चर्चा का आयोजन किया गया । जिसमे जीवन किस तरह सफल और खुशहाल बनाया जा सके इसके कुछ उपायों पर चर्चा की गई l इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर पी एन मिश्रा थे। इस अवसर पर खादी के लिए किए गए प्रयासों के लिए *प्रदर्शनी के संयोजक श्री पंकज दुबे का भी सम्मान किया गया ।*

कार्यक्रम के चेयरपर्सन पी एन मिश्रा , प्रोग्राम चेयरपर्सन सीमा मिश्रा और टाई एम पी टीम के राष्ट्रीय चैयरमेन अशोक वेदा थे ।