इंदौर । सिक्का स्कूल सांघी कॉलोनी में वर्चुअली हेल्पर्स डे का आयोजन किया गया । शिक्षिकाओं के द्वारा ऑनलाइन क्लास में हेल्पर का हमारे दैनिक जीवन में क्या योगदान रहता है ? इसका महत्व समझाया बच्चों के द्वारा डॉक्टर शिक्षक कृषि किसान दर्जी पुलिस आदि कई रुप से में हुनर प्रस्तुत किए । इस तरह बच्चों ने अपने वर्जित चरित्र को कविता नाट्य और स्पीच के माध्यम से दर्शाया प्रधान अध्यापिका श्रीमती स्वाति जैन ने बच्चों के कार्यकर्म की प्रशंसा की।