सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को शहर काँग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
इंदौर~ कल हुवे हेलिकॉप्टर के हादसे में हिंदुस्तान के सेना प्रमुख सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी उनकी पत्नी मधुलिका रावत जी एवं अन्य 11 जवानों के शहीद होने पर शहर काँग्रेस कार्यालय गांधी भवन में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनिट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि सभा मे शहर काँग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल ने कहा कि जनरल बिपिन रावत जांबाज योद्धा थे। उनके निधन पर देश का बड़ा नुकसान हुवा है,उनके सेना प्रमुख रहते हुवे दुश्मन देशों में एक डर का माहौल था।
बाकलीवाल ने कहा कि जनरल बिपिन रावत के निधन पर में उन्हें शहर काँग्रेस की और से प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हु,और उनके परिवार को इस आघात से उभरने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना करता हु एवं उन्हें ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना करता हु।।
श्रद्धाजलि सभा मे शैलेश गर्ग,संजय बाकलीवाल, एवं जौहर मानपुरवाला आदि उपस्थित थे।