इंदौर 7 दिसम्बर। बुरहानपुर से लाये आठ माह के तेंदुए के उस बच्चे को जो इंदौर के कमला नेहरू प्राणी
संग्रहालय से लापता हो गया था। आखिर आज सुबह उसेनवरतन बाग वन विभाग के पास से बेहोशी का इंजेक्शन देकर पकड़ लिया गया । जानकारी के अनुसार यह तेंदुआ विगत दिनों से लापता होने के बाद भूखा होने के कारण काफी कमजोर हो गया था। इधर पिछले 6 दिनों से इसके के लापता होने को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे और वन मंत्री ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर के जू में पहुंचकर अधिकारियों से इस बात की थी।…